
2 of 6
जाट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘जाट’ नहीं कर सकी ‘गदर 2’ जैसी शुरुआत
Bipasha Basu: क्या बिपाशा बसु फिल्म ‘रेस’ 4 का हिस्सा बनेंगी? सोशल मीडिया पोस्ट से मिला हिंट

3 of 6
गुड बैड अग्ली
– फोटो : एक्स
‘गुड बैड अग्ली’ का दिखा जलवा
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। गुरुवार को इस फिल्म ने 28.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। 190 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म अपने पहले दिन के प्रदर्शन से निर्देशकों और निर्माताओं की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आई। अजित के स्टाइल, एक्शन और ड्रामे ने दर्शकों को बांधे रखा। अगर यह रफ्तार बनी रही तो फिल्म जल्द ही अपने बजट की भरपाई कर सकती है।

4 of 6
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘सिकंदर’ का जादू फीका, रफ्तार सुस्त
सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज को 12 दिन हो चुके हैं। गुरुवार को फिल्म ने महज 75 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 107.85 करोड़ रुपये हो गया है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह न तो समीक्षकों को प्रभावित कर पाई और न ही दर्शकों का दिल जीत पाई। पहले दिन 26 करोड़ की ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई।

5 of 6
‘एल 2 एम्पुरान’
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal
‘एल 2 एम्पुरान’ भी चल रही कछुए की चाल
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल 2 एम्पुरान’ को लेकर फैंस में खासा उत्साह था, क्योंकि यह ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, लेकिन 15वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने केवल 70 लाख रुपये की कमाई की। इसका कुल कलेक्शन अब 103.05 करोड़ रुपये है। 180 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 13वें दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री तो की, लेकिन इसके बाद इसकी रफ्तार ठहर सी गई है। समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और किरदारों की तारीफ की, लेकिन आम दर्शकों का रिस्पॉन्स उतना गर्मजोशी भरा नहीं रहा।