1 of 5
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम
बॉक्स ऑफिस के रण में इन दिनों तीन फिल्में ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा’ और ‘बेबी जॉन’ एक-दूसरे को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि, कलीस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज के साथ ही उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आई है। वहीं, पुष्पा का राज अभी भी बरकरार है। साथ ही ‘मुफासा’ का क्या हाल है? आइए जान लेते हैं-

2 of 5
फिल्म बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
‘बेबी जॉन’
एटली ने वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ का एलान कर ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया था। वहीं, इसे रिलीज करने के लिए भी खास प्लान बनाया गया। कलीस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। बावजूद इसके यह दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। तकरीबन 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने पहले दिन महज 11.25 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में 60 फीसदी गिरावट देखने को मिली। ‘बेबी जॉन’ ने गुरुवार को 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल 15.75 करोड़ रुपये ही हो पाया। अब हर किसी की निगाहें इसके वीकएंड कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। हालांकि, क्रिसमस के अवसर पर इसकी खराब कमाई निर्माताओं की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है।

3 of 5
फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘मुफासा द लायन किंग’

4 of 5
पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
‘पुष्पा 2’

5 of 5
पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
यहां देखें दूसरे दिन की कमाई में कौन सी फिल्म रही आगे?
फिल्म | दूसरे दिन की कमाई (करोड़ रुपये में) |
पुष्पा 2 | 93.8 |
मुफासा द लॉयन किंग | 13.25 |
बेबी जॉन | 4.5 |