Box Office Report: पुष्पा राज में ढेर हुआ ‘बेबी जॉन’, दर्शकों को लुभाने में कितनी सफल रही ‘मुफासा’?

Box Office Report: पुष्पा राज में ढेर हुआ ‘बेबी जॉन’, दर्शकों को लुभाने में कितनी सफल रही ‘मुफासा’?



1 of 5

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस के रण में इन दिनों तीन फिल्में ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा’ और ‘बेबी जॉन’ एक-दूसरे को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि, कलीस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज के साथ ही उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आई है। वहीं, पुष्पा का राज अभी भी बरकरार है। साथ ही ‘मुफासा’ का क्या हाल है? आइए जान लेते हैं-




Box Office Report Pushpa 2 baby john mufasaThe Lion King films latest bo collection earning and occupancy

2 of 5

फिल्म बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn

‘बेबी जॉन’

एटली ने वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ का एलान कर ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया था। वहीं, इसे रिलीज करने के लिए भी खास प्लान बनाया गया। कलीस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। बावजूद इसके यह दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। तकरीबन 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने पहले दिन महज 11.25 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में 60 फीसदी गिरावट देखने को मिली। ‘बेबी जॉन’ ने गुरुवार को 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल 15.75 करोड़ रुपये ही हो पाया। अब हर किसी की निगाहें इसके वीकएंड कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। हालांकि, क्रिसमस के अवसर पर इसकी खराब कमाई निर्माताओं की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है। 


Box Office Report Pushpa 2 baby john mufasaThe Lion King films latest bo collection earning and occupancy

3 of 5

फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘मुफासा द लायन किंग’

‘मुफासा द लायन किंग’ ने भारतीय दर्शकों को खासा आकर्षित किया है और इसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिल रहा है। फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार को भी दर्शक बटोरे। मूवी ने 48.72 फीसदी की गिरावट के साथ 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे इसके एक सप्ताह का कुल कलेक्शन 74.25 करोड़ रुपये हो गया। ‘मुफासा द लायन किंग’  अब 100 करोड़ी बनने की ओर अपने कदम बढ़ा रही है। इससे यह भी साफ हो रहा है कि यह हॉलीवुड फिल्म ‘बेबी जॉन’ पर भारी पड़ी है। 

Hitler Re-Release: फिर से रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हिटलर’, 28 साल बाद बड़े पर्दे पर छाने को तैयार चिरंजीवी


Box Office Report Pushpa 2 baby john mufasaThe Lion King films latest bo collection earning and occupancy

4 of 5

पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

‘पुष्पा 2’

अब बात कर लेते हैं अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ की। इस फिल्म ने बिना किसी त्योहार और वीकएंड के सिनेमाघरों में दस्तक दी और यह साबित कर दिया कि कंटेंट ही किंग होता है। मूवी ने सिनेमाघरों में अपने 22 दिन पूरे कर लिए हैं। लेटेस्ट कारोबार की बात करें तो इसने गुरुवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह इसका तीसरे सप्ताह का कुल कलेक्शन 128.6  करोड़ रुपये हो गया। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका अब तक का कुल कलेक्शन 1119.2 करोड़ रुपये हो गया है। 

Sikandar Teaser Postponed: ‘सिकंदर’ का टीजर स्थगित, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के शोक में मेकर्स का एलान


Box Office Report Pushpa 2 baby john mufasaThe Lion King films latest bo collection earning and occupancy

5 of 5

पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

यहां देखें दूसरे दिन की कमाई में कौन सी फिल्म रही आगे?

 

फिल्म   दूसरे दिन की कमाई (करोड़ रुपये में)
पुष्पा 2 93.8 
मुफासा द लॉयन किंग 13.25
बेबी जॉन  4.5 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *