Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर छावा ही छावा, 500 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर नजर; दर्शकों को तरसी ‘क्रेजी’

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर छावा ही छावा, 500 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर नजर; दर्शकों को तरसी ‘क्रेजी’



1 of 5

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम

वीकएंड पर एक बार फिर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल की है। शनिवार को फिल्म ने शुक्रवार की तुलना में आठ करोड़ ज्यादा कमाई की है। 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म की नजरें अब 500 करोड़ के कलेक्शन की ओर है। सोहम शाह की ‘क्रेजी’ का हालत में कोई सुधार नहीं है। समीक्षकों से प्रशंसित फिल्म ने पहले दिन जितना ही कलेक्शन किया है। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। इस फिल्म का कलेक्शन भी लाखों में ही हो रहा है। आइए जानते हैं शनिवार को इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।




Trending Videos

Box Office Report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy and superboys of malegaon movie earning

2 of 5

छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम

छावा

विक्की कौशल की ‘छावा’ सिनेमाघरों में जादू बरकरार है। संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी ‘छावा’ की नजरें अब 500 करोड़ के कलेक्शन की ओर है। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल आया। फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अपने शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म ने अब तक कुल 433.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।


Box Office Report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy and superboys of malegaon movie earning

3 of 5

क्रेजी
– फोटो : इंस्टाग्राम @shah_sohum

क्रेजी

28 फरवरी को सिनेमाघरों में सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ‘तुम्बाड’ के बाद इस फिल्म से सोहम के फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म देखने लोग सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे। एक करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन किया और दूसरे दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से बटोरें।


Box Office Report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy and superboys of malegaon movie earning

4 of 5

‘क्रेजी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘क्रेजी’ का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये में बनी है। फिल्म को समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, बावजूद इसके फिल्म को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। वीकएंड पर भी दर्शकों ने इस पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया।


Box Office Report vicky kaushal chhaava sohum shah crazxy and superboys of malegaon movie earning

5 of 5

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
– फोटो : इंस्टाग्राम- जोया अख्तर

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ ने सिनेमाघरों में 28 फरवरी को दस्तक दिया। रीमा कागती के निर्देशन में बनी यह फिल्म। फिल्म की कहानी कुछ जुनूनी लोगों की है, जो एक फिल्म का निर्माण करते हैं। इस फिल्म को भी समीक्षकों की सराहना तो मिली, लेकिन दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों में नहीं पहुंच रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 65 लाख रुपये हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *