Box Office Report: 100 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही ‘रेड 2’, जानें बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों का कैसा रहा हाल?

Box Office Report: 100 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही ‘रेड 2’, जानें बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों का कैसा रहा हाल?



बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में इन दिनों प्रदर्शित हो रही हैं। अजय देवगन की ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, मार्वल की ‘थंडरबोल्ट्स’, साउथ स्टार नानी की ‘हिट 3’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला देखने को मिल रहा है। बुधवार को इनमें से कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों की सांसे थमती नजर आईं। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को कैसा हाल रहा।

Virat Kohli: विराट कोहली से विवाद के बीच अनुष्का का हाथ चूमते दिखे राहुल वैद्य, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला




Trending Videos

Box Office Collection Report Wednesday Raid 2 Thunderbolts Kesari Chapter 2 The Bhootnii Hit 3

2 of 6

रेड 2
– फोटो : यूट्यूब



Box Office Collection Report Wednesday Raid 2 Thunderbolts Kesari Chapter 2 The Bhootnii Hit 3

3 of 6

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : इंस्टाग्राम


केसरी 2

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 82.7 करोड़ रुपये हो गई है। 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भले ही हिट होने की रेस में पीछे हो, लेकिन इसकी स्थिर कमाई और दर्शकों का प्यार इसे बॉक्स ऑफिस पर टिकाए हुए है।

 


Box Office Collection Report Wednesday Raid 2 Thunderbolts Kesari Chapter 2 The Bhootnii Hit 3

4 of 6

हिट 3
– फोटो : इंस्टाग्राम


हिट 3

साउथ स्टार नानी की ‘हिट 3: द थर्ड केस’ भी बॉक्स ऑफिस पर स्थिर नजर आ रही है बुधवार को फिल्म ने दो करोड़ 15 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 61.2 करोड़ रुपये हो गया है। 1 मई को रिलीज हुई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को साउथ के दर्शकों से जबरदस्त समर्थन मिला है, हालांकि हिंदी बेल्ट में इसका प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है।


Box Office Collection Report Wednesday Raid 2 Thunderbolts Kesari Chapter 2 The Bhootnii Hit 3

5 of 6

थंडरबोल्ट्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


थंडरबोल्ट्स

मार्वल स्टूडियोज की ‘थंडरबोल्ट्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर स्थिर प्रदर्शन जारी रखा है। बुधवार को फिल्म ने एक करोड़ 11 लाख  रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 17.07 करोड़ रुपये हो गया है। हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई इस एक्शन और साइंस-फिक्शन फिल्म को हॉलीवुड के प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है। हालांकि, भारतीय फिल्मों के सामने इसकी कमाई सीमित रही है, लेकिन यह ‘द भूतनी’ से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *