साल 2025 का सातवां महीना जुलाई शुरू हो चुका है। पिछले छह महीने में बॉलीवुड में कई फिल्में सिनेमाघरों में आईं। किसी की डेब्यू फिल्म आई तो किसी ने एक्शन का दम दिखाया। साल की शुरुआत फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से ठीक-ठाक हुई। मगर, पूरे छह महीने की फिल्मों पर गौर किया जाए तो सिर्फ तीन फिल्में ही सुपरहिट का तमगा हासिल कर पाईं। ‘छावा’, ‘रेड 2 ‘ और ‘सितारे जमीन पर’ ने शानदार कमाई की है। वहीं, कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जिनसे बहुत अच्छे कारोबार की उम्मीदें लगाई गईं, मगर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। जानते हैं

2 of 11
फिल्म इमरजेंसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut
इमरजेंसी
निर्देशक: कंगना रनौत
कास्टः कंगना रनौत, श्रेयस तलपदे, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन आदि
बजट: करीब 60 करोड़ रुपये
इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 16.52 करोड़ रुपये
क्यों फ्लॉप रही?: रिलीज से पहले यह फिल्म खूब चर्चा में रही, बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा सकी। इस फिल्म की रिलीज डेट में बार-बार बदलाव हुए। फिर रिलीज के बाद इस पर इस पर विवाद रहा। पंजाब में फिल्म बैन रही, जहां से कंगना की फिल्मों की कमाई का एक अच्छा हिस्सा आता है। संभवतः इन कुछ कारणों से फिल्म नहीं चली। खुद कंगना ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था, ‘पंजाब! इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छी परफॉर्म करती हैं’।

3 of 11
फिल्म आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani
आजाद
निर्देशक: अभिषेक कपूर
कास्ट: अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी, डायना पेंटी आदि
बजट: करीब 80 करोड़ रुपये
इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस: 6.32 करोड़ रुपये

4 of 11
लवयापा
– फोटो : इंस्टाग्राम@khushikapoor
लवयापा
निर्देशक: अद्वैत चंदन
कास्ट: जुनैद खान, खुशी कपूर, आशुतोष राणा, कीकू शारदा आदि
बजट: करीब 60 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस: इंडिया नेट करीब 7.04 करोड़ रुपये
क्यों नहीं चली: यह फिल्म कहने को तो मोहब्बत के महीने फरवरी में रिलीज हुई। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी ने इसके जरिए बड़े परदे पर डेब्यू किया। मगर, फिल्म की कहानी दर्शकों पर जादू नहीं चला पाई। खुशी का अभिनय कमजोर कड़ी साबित हुआ। यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई।

5 of 11
मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘मेरे हसबैंड की बीवी’
निर्देशक: मुदस्सर अजीज
कास्ट: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह आदि
बजट: करीब 60 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस: 9.38 करोड़ रुपये
क्यों नहीं चली: यह कॉमेडी फिल्म दर्शकों को गुदगुदा नहीं सकी। इसकी कॉमेडी कमजोर साबित हुई। इसके अलावा अर्जुन कपूर का जादू भी दर्शकों पर नहीं चला। कहानी भी कमजोर कड़ी रही।