मार्च महीने के आखिरी रविवार को सिनेमाघरों में लगी हुईं फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। कुछ फिल्मों को छुट्टी का फायदा भी मिला। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की दौड़ में विक्की कौशल की ‘छावा’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ के साथ इस हफ्ते रिलीज हुई नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ भी शामिल है। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती प्रदर्शन बेहद खराब रहा। तीनों फिल्म की कमाई में काफी अंतर देखने को मिला। एक ओर जहां ‘छावा’ को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं जॉन की ‘द डिप्लोमैट’ धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। चलिए जानते हैं कि रविवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया है।

2 of 4
तुमको मेरी कसम
– फोटो : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah
तुमको मेरी कसम
‘तुमको मेरी कसम’ शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा, एशा देओल, मेहरान माजदा, सुशांत सिंह और दुर्गेश कुमार जैसे कई कलाकार हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों पर फिल्म का जादू नहीं चला। पहले दिन ही फिल्म की कमाई लाखों रुपये में सिमट गई थी। फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, शनिवार को दूसरे दिन इसका कलेक्शन उछाल के साथ 26 लाख रुपये रहा। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 25 लाख रुपये की कमाई की। अब इसकी कुल कमाई 66 लाख रुपये हो चुकी है।

3 of 4
द डिप्लोमैट
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
‘द डिप्लोमैट’ का कलेक्शन
जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हुई थी। हफ्ते भर बाद फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है और अब यह धीमी रफ्तार के साथ मुनाफे की कमाई करने की ओर बढ़ रही है। फिल्म अपना दूसरा हफ्ता भी पूरा करने वाली है। रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किया गया। 10वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 25.65 करोड़ रुपये हो चुका है।

4 of 4
छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘छावा’ की कमाई
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई। सिनेमाघरों में लगे इसे एक महीने से ऊपर हो गया है। अब भी फिल्म की कमाई करोड़ों रुपये में हो रही है। रविवार को यानी कल फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 38वां दिन था। बीते दिन फिल्म ने उछाल के साथ 4.34 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 583.35 करोड़ रुपये हो चुकी है।