Cannes: कान फिल्म फेस्टिवल का समापन, खाली हाथ लौटा भारत ‘होमबाउंड’ ने किया निराश; इराक ने जीता पहला पुरस्कार

Cannes: कान फिल्म फेस्टिवल का समापन, खाली हाथ लौटा भारत ‘होमबाउंड’ ने किया निराश; इराक ने जीता पहला पुरस्कार


फ्रांस में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जो 13 मई से लेकर 24 मई तक चला। इस समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज कलाकारों ने भाग लिया और अपना जलवा बिखेरा। इतना ही नहीं कान फिल्म फेस्टिवल में उल्लेखनीय फिल्में और ऐतिहासिक उपलब्धियां भी प्रदर्शित की गईं, जिसमें कई फिल्मों और कलाकारों ने अवॉर्ड जीता। भारतीय निर्देशक नीरज घेवन की ‘होमबाउंड’ को कान में काफी सराहना मिली थी, इस कारण दर्शकों को इससे काफी उम्मीद थी। आइए जानते हैं क्या रहा हाल।

Trending Videos

अवॉर्ड के मामले में भारत पीछे

कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से नीरज घेवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के दौरान उसे स्टैडिंग अवेशन मिला था और लगभग नौ मिनट तक लगातार हॉल में तालियां बजी थी। ईशान खट्टर, विशाल जेठिया और जान्हवी कपूर अभिनीत यह फिल्म अवॉर्ड पाने की होड़ में आगे दिख रही थी, लेकिन फिल्म अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में ही पिछड़ गई और इसे खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ से भी भारत को उम्मीदें थीं, लेकिन इसे भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला। इस बार पुरस्कार के मामले में भारत कान में सबसे पीछे रहा।

यह खबर भी पढ़ें: Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल के समापन पर छाईं आलिया भट्ट, नेटिजन्स बोले- ‘ऐश्वर्या से भी बढ़िया’

इराक ने जीता पहला पुरस्कार

78वां कान फिल्म फेस्टिवल इराक के लिए काफी खास रहा, क्योंकि उसने अपना पहला पुरस्कार हासिल किया। हसन हादी को उनकी फिल्म ‘प्रेसिडेंट्स केक’ को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म के लिए कैमरा डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड की घोषणा होते ही, वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर जश्न मनाया। इसके अलावा ईरान के फिल्म निर्माता जफर पनाही को ‘इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट’ के लिए पाम डी’ओर पुरस्कार मिला। 

 

अवॉर्ड का नाम  विजेता का नाम
पाम डी’ओर जाफर पनाही
ग्रैंड प्रिक्स जोआचिम ट्रायर
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक क्लेबर मेंडोंका फिल्हो
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वैगनर मौरा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नादिया मेलिटि
जूरी पुरस्कार ओलिवियर लैक्स और माशा शिलिंस्की
सर्वश्रेष्ठ पटकथा जीन-पियरे और ल्यूक डार्डेन
कैमरा डी’ओर हसन हादी
FIPRESCI पुरस्कार (अन सर्टेन रिगार्ड) हैरिस डिकिंसन
ग्रैंड प्राइज रत्चापूम बूनबंचचोक

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Festival de Cannes (@festivaldecannes)

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Festival de Cannes (@festivaldecannes)

कान का समापन समारोह

कान फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह कल यानी शनिवार को हुआ। इस दिन भी कई भारतीय कलाकारों ने रेड कॉर्पेट पर जलवा बिखेरा। आलिया भट्ट ने फ्लोरल गाउन में डेब्यू किया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक भी समापन समारोह के अंतिम दिन पहुंची और सभी का धन्यवाद करते हुए भावुक हो गईं थीं।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *