Cannes 2025: ईशान-जाह्नवी की फिल्म ‘होमबाउंड’ को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, वीडियो हो रहा वायरल

Cannes 2025: ईशान-जाह्नवी की फिल्म ‘होमबाउंड’ को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, वीडियो हो रहा वायरल


कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा के लिए एक और ऐतिहासिक पल दर्ज हो गया है। निर्देशक नीरज घेवान की नई फिल्म ‘होमबाउंड’ ने इंटरनेशनल मंच पर ऐसा जादू चलाया कि पूरे थिएटर में मौजूद दर्शक 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्माता करण जौहर भावुक हो गए और उन्होंने निर्देशक को गले लगाकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

Trending Videos

‘होमबाउंड’ देख दर्शकों ने बजाई तालियां

इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। होमबाउंड को ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में दिखाया गया और इसका विषय और कहानी, दोनों ने दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे करण जौहर की आंखें नम थीं और वह इमोशनल होकर नीरज घेवन को गले लगा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: कान में जान्हवी को देख फैंस को याद आईं श्रीदेवी, आउटफिट का बनारस से है खास कनेक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज

फिल्म की स्क्रीनिंग के तुरंत बाद कई इंस्टाग्राम पेज पर क्लिप्स और प्रतिक्रियाएं शेयर की गईं, जिनमें एक यूजर ने इसे ‘पावरफुल मूवी’ कहा और 9 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन का जिक्र किया। यह पल न सिर्फ कलाकारों के लिए गौरवपूर्ण रहा बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गर्व का क्षण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *