1 of 6
फराह खान, आशीष विद्यार्थी, अर्चना पूरन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
टीवी एक्टर हो या फिल्म एक्टर या फिर डायरेक्टर, अब हर कोई सोशल मीडिया की कीमत को समझने लगा है। अपने सीरियल और फिल्मों के प्रमोशन के लिए एक्टर्स, डायरेक्टर इस प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। साथ ही कुछ सेलिब्रिटीज तो ऐसे हैं, जो खुद ही कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गए हैं। जानिए, ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में।
2 of 6
भारती सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम@bharti.laughterqueen
भारती सिंह
भारती सिंह टीवी पर अपने कॉमिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कई रियालिटी शो भी होस्ट करती हैं। साथ ही भारती अपने पति और राइटर हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। वह इस चैनल पर अपने लाइफस्टाइल व्लॉग्स शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। भारती और हर्ष के इस व्लॉग चैनल नाम लाइफ ऑफ लिंबाचियास है। भारती इसमें हर दिन के छोटी-बड़ी बातों को शेयर करती है।
3 of 6
फराह खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
फराह खान
डायरेक्टर फराह खान भी अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें वह कुकिंग, फूड वीडियो शेयर करती हैं। साथ ही अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को खाने पर भी बुलाती हैं। फराह अपने मेहमानों के लिए खास तरह की डिशेज बनवाती हैं, उन्हें खिलाती हैं और दोस्तों से खूब सारी बातचीत करती हैं। फराह का अंदाज भी कॉमेडी से भरा होता है, जो दर्शकों को खूब भाता है।
4 of 6
अर्चना पूरन सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम-@archanapuransingh
अर्चना पूरन सिंह
हाल ही में फिल्म-टीवी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी अपना व्लॉगिंग चैनल शुरू किया है। वह हफ्ते में एक बार ही इस पर अपनी फैमिली का लाइफस्टाइल वीडियो शेयर करती हैं। अर्चना का चैनल तो पहले दिन ही लॉन्च होने पर हैक हो गया था। बाद में उन्हें अपना यूट्यूब चैनल वापस मिला। अर्चना के व्लॉगिंग वीडियो को फैंस कम समय ही काफी पसंद करने लगे हैं।
5 of 6
आशीष विद्यार्थी
– फोटो : इंस्टाग्राम
आशीष विद्यार्थी
फिल्मों में विलेन के रोल करने वाले एक्टर आशीष विद्यार्थी भी पिछले कुछ सालों में कंटेंट क्रिएटर बन गए हैं। वह भी अपनी ट्रैवलिंग, फूड से जुड़ी वीडियो दर्शकों के साथ साझा करते हैं। आशीष के वीडियो को भी काफी लाइक किया जाता है, उनकी यूट्यूब पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हो चुकी है।