Celebs Trolling: किंग खान से लेकर अभिषेक बच्चन तक ने सोशल मीडिया ट्रोल को दिया पलटकर जवाब, जानिए क्या रही वजह?

Celebs Trolling: किंग खान से लेकर अभिषेक बच्चन तक ने सोशल मीडिया ट्रोल को दिया पलटकर जवाब, जानिए क्या रही वजह?



हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर को उनके बढ़ते हुए वजन के कारण ट्राेल किया गया। वहीं सिंगर हनी सिंह को भी महाकाल मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की वजह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इस तरह की ट्रोलिंग कई सेलिब्रिटीज की अलग-अलग वजहों से होती है। जानिए, कौन से सेलिब्रिटी को किसी वजह से ट्रोल होना पड़ा और पलटकर उन्होंने ट्रोलिंग करने वालों को क्या जवाब दिया। 

 




Trending Videos

Celebs Savage Comebacks on Trolling Shah Rukh Khan Javed Akhtar Honey Singh Sumbul Touqeer

2 of 6

शाह रुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@ iamsrk


शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले ट्विटर अकाउंट पर फैंस से कुछ सवाल पूछने को कहते हैं, जिसके जवाब भी किंग खान देते हैं। कई बार हुआ कि शाहरुख को उनकी फिल्मों के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया। लेकिन शाहरुख जवाब देने से पीछे नहीं रहे। एक बार एक यूजर्स ने शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ को काफी भला बुरा कहा, काफी खराब शब्दों का इस्तेमाल किया। यूजर्स ने ये कहा कि शाहरुख की पीआर टीम ऐसा क्या करेगी कि फिल्म ‘पठान’ गोल्डन हिट होगी। इस पर किंग खान ने कहा कि वह अपनी टीम से उस यूजर को दवा भेजने को कहेंगे, जिससे उनकी यह समस्या ठीक हो सके। इस तरह शाहरुख खान ने उस यूजर, ट्रोल को पलटकर मजेदार जवाब दिया। 


Celebs Savage Comebacks on Trolling Shah Rukh Khan Javed Akhtar Honey Singh Sumbul Touqeer

3 of 6

जावेद अख्तर
– फोटो : सोशल मीडिया


जावेद अख्तर

जावेद अख्तर आम जिंदगी में भी काफी खुलकर अपनी बात रखते हैं। वह भी जब कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं तो चुप नहीं बैठते हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया की जीत पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को बधाई दी। इस पर कुछ यूजर्स ने जावेद अख्तर को लिखा कि क्या आप अपना राष्ट्रवाद साबित करने को तैयार हैं? इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया, ‘मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूं और तुम जैसे छोटी सोच वाले लोग मुझे रोक नहीं सकते हैं, मेरी टीम को बधाई देने से। जहां तक राष्ट्रवाद का सवाल है तो मैं इसे तुम जैसे लोगों को क्यों साबित करूं? तुम और तुम्हारी पिछले पीढ़ियों का इससे कोई लेना-देना नहीं है, तुम इस शब्द का सही अर्थ नहीं समझते हो।’  


Celebs Savage Comebacks on Trolling Shah Rukh Khan Javed Akhtar Honey Singh Sumbul Touqeer

4 of 6

अभिषेक बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम-@bachchan


अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन भी अकसर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। पिछले दिनों भी एक किसान के लुक से उनकी तुलना की गई। एक मीम बनाकर शेयर किया गया है। जिस व्यक्ति ने ये मीम शेयर किया था, उसको अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया, जिसमें वह लिखते हैं- ‘ फनी है ये, लेकिन यह किसान आपसे ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं।’ इस तरह अभिषेक ने उस यूजर को अच्छा जवाब दिया, जो अभिषेक के लुक पर कमेंट कर रहा था।  


Celebs Savage Comebacks on Trolling Shah Rukh Khan Javed Akhtar Honey Singh Sumbul Touqeer

5 of 6

तापसी पन्नू
– फोटो : इंस्टाग्राम @taapsee


तापसी पन्नू

तापसी पन्नू भी राजनीतिक विषयों पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। इस वजह से वह अकसर ट्रोल भी होती हैं। एक बार सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगा दिए कि तापसी पन्नू ने जेएनयू विवाद पर ट्विट करने के लिए पैसे लिए। इस पर तापसी ने उन्हें जवाब दिया। तापसी ने लिखा, ‘मैं तुम्हारी डील को कैसिंल करती हूं, अगली बार सोच थोड़ी ऊंची रखना।’ 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *