Celina Jaitly: कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुईं सेलिना जेटली, बताया परिवार ने किस तरह झेला दर्द

Celina Jaitly: कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुईं सेलिना जेटली, बताया परिवार ने किस तरह झेला दर्द



आज पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पिता को याद किया है। उनके पिता (दिवंगत) कर्नल विक्रम कुमार जेटली युद्ध के दौरान एक सक्रिय सेवारत अधिकारी थे। उस वक्त अभिनेत्री छोटी थीं। एक वीडियो में उन्होंने अपने पिता के संघर्ष को बताया है।




Trending Videos

Kargil Vijay Diwas Actress Celina Jaitly says I saw how my family suffer due to war

पिता के साथ सेलिना जेटली
– फोटो : इंस्टाग्राम


सेलिना ने सैनिकों के परिवार का दर्द बयान किया

सेलिना जेटली ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है ‘मैं उस समय किशोरी थी और एक बेटी होने के नाते, मैं उनकी विरासत को संभाल कर रखती हूं। मेरे पिता ने हर दिन और एक पैदल सैनिक के रूप में अपने पूरे जीवन में भार उठाया है।’

हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में सेलिना सैनिकों के परिवार का दर्द बयान किया है। उन्होंने कहा ‘मुझे याद है अपने बेटों के अंतिम संस्कार में माता-पिता की खाली निगाहें, और हाल ही में अपने पतियों को खो चुकीं युवा पत्नियों/बच्चों की सिसकियां। यह सिर्फ खबर नहीं थी, यह एक ऐसा दर्द था जो हवा में गहराई तक समाया हुआ था। जिसे हमने दर्द के साथ करीब से देखा। सेना के हर घर ने इसे महसूस किया।’


Kargil Vijay Diwas Actress Celina Jaitly says I saw how my family suffer due to war

सेलिना जेटली
– फोटो : इंस्टाग्राम@celinajaitlyofficial


सेलिना को जंग के दौरान दुख हुआ था

सेलिना जेटली ने कारगिल के युद्ध की भयावह यादों को दोबारा याद करते हुए बताया ’26 साल बाद आज भी ये यादें ताजा हैं। उस वक्त हमने अपनी सांसें थामी हुई थीं। खबर का इंतजार कर रहे थे। हर अनजान नंबर से आने वाली कॉल से डर रहे थे। आप जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भावनात्मक रूप से, आप उनके साथ तैनात होते हैं। वर्दी सिर्फ सेवा करने वाले ही नहीं पहनते हैं, इसे पूरा परिवार महसूस करता है। महिलाएं, बच्चे, बुज़ुर्ग, हम सभी मूक योद्धा बन जाते हैं। कारगिल में हर वार व्यक्तिगत लगता था और हर शहीद अपना सा लगता था।’

यह खबर भी पढ़ें: Sonu Sood: सोनू सूद ने अभिनेता फिश वेंकट के परिवार की मदद की, कहा- आगे भी करेंगे सपोर्ट


Kargil Vijay Diwas Actress Celina Jaitly says I saw how my family suffer due to war

सेलिना जेटली
– फोटो : इंस्टाग्राम@celinajaitlyofficial


सेलिना के भाई ने सेना में काम किया

कारगिल युद्ध ने सेलिना के भाई पर गहरा असर डाला। उन्होंने बताया ‘कारगिल के दौरान मेरा छोटा भाई अभी भी स्कूल में था, लेकिन जंग ने उस पर गहरा प्रभाव डाला। इसने उसके जीवन की दिशा तय की और वह भारतीय सेना में शामिल हो गया। उसने पैरा एसएफ अधिकारी के रूप में सेवा की।’


Kargil Vijay Diwas Actress Celina Jaitly says I saw how my family suffer due to war

सेलिना जेटली
– फोटो : इंस्टाग्राम:@celinajaitlyofficial


सेलिना के दादा और परदादा भी सेना में थे

अपनी विरासत के बारे में बात करते हुए, सेलिना ने बताया ‘मेरे दादा, राजपूताना राइफल्स के कर्नल ई. फ्रांसिस, भी एक पैदल सैनिक थे, 1962 के युद्ध के दौरान घायल हो गए थे। उनके साहस और बलिदान की कहानियां हमारे परिवार के डीएनए का हिस्सा बन गईं। मेरे परदादा आर्मी एजुकेशन कोर में सेवारत थे और प्रथम विश्व युद्ध के अनुभवी थे। इसलिए हमारे लिए, कारगिल राष्ट्रीय इतिहास का सिर्फ एक अध्याय नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा क्षण है जो सेवा और बलिदान की पीढ़ियों में गूंजता रहा।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *