Censored Films 2025: अब तक रिलीज हुई इन फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची, एक में तो लगे 24 कट

Censored Films 2025: अब तक रिलीज हुई इन फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची, एक में तो लगे 24 कट



इन दिनों फिल्म ‘फुले’ के रिलीज में हो रही देरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ शब्द हटाने के बाद इसे रिलीज करने के लिए कहा है। इस मामले पर अनुराग कश्यप भी टिप्पणी करके बुरे फंस चुके हैं। बात इतनी बढ़ गई कि एक यूजर के कमेंट के जवाब में उन्होंने जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद से देशभर में उनका जमकर विरोध हो रहा है। 

यह पहली बार नहीं है, जब किसी फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। इसके पहले भी कई फिल्मों की रिलीज में इस वजह से देरी हुई है। खैर, हम आज साल 2025 में रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन पर सेंसर की कैंची चलने के बाद उन्हें सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए रिलीज किया गया।  




Trending Videos

Films Censored in 2025 Chhaava Badass Ravikumar L2 Empuraan Santosh

2 of 7

26वें दिन छावा का कलेक्शन
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09


छावा

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। ‘छावा’ पर भी सेंसर की कैंची चली। फिल्म से कुछ शब्दों को हटाया गया था। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं। रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसूबाई का किरदार निभाया। फिल्म के एक गाने में लेजिम डांस करते हुए विक्की कौशल को दिखाया गया था। इस पर आपत्ति होने के बाद फिल्म से उस दृश्य को निर्देशक ने हटा लिया था। 


Films Censored in 2025 Chhaava Badass Ravikumar L2 Empuraan Santosh

3 of 7

बैड एस रविकुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम


बैडएस रविकुमार

हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई दृश्यों को हटाया, जिनमें हिंसा और बोल्ड कंटेंट शामिल थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर आठ जगह कैंची चलाई थी। 


Films Censored in 2025 Chhaava Badass Ravikumar L2 Empuraan Santosh

4 of 7

देवा का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


देवा

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ में भी कुछ सीन्स में कट लगाए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के हुए लंबे लिप लॉक को बोर्ड ने इसे 6 सेकंड करने का सुझाव दिया था। साथ ही एक्टर्स द्वारा किए गए कुछ आपत्तिजनक इशारों और गालियों को भी हटाया गया था। 


Films Censored in 2025 Chhaava Badass Ravikumar L2 Empuraan Santosh

5 of 7

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम


मेरे हसबैंड की बीवी

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भी चार कट्स लगे थे। फिल्म में इस्तेमाल हुई कामुक आवाज को 50 प्रतिशत कम कर दिया गया है, वहीं ‘मोदी जी’ शब्द को ‘सरकार’ और ‘हरियाणवी’ शब्द को ‘एक गैंग’ से बदल दिया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *