चाहत पांडे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
बिग बॉस 18 अपने अंत के करीब है। पिछले हफ्ते चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेट हुए थे और श्रुतिका को मिड-वीक इविक्शन के दौरान एलिमिनेट किया गया था। हालांकि, चाहत और रजत दोनों अभी भी नॉमिनेट थे और कल वीकएंड का वार के दौरान चाहत को कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर कर दिया गया। अब शो से बाहर आने की बाद चाहत ने घर के सभी प्रतियोगियों के बारे में खुलकर बात की। चलिए जानते हैं कि चाहते ने किसके बारे में क्या कहा…