Chakda Xpress: कहां अटकी है अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? जानिए झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर क्या कहा

Chakda Xpress: कहां अटकी है अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? जानिए झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर क्या कहा


पिछले काफी वक्त से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ अटकी हुई है। ये फिल्म भारत की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना है। फिल्म की एक झलक भी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को लेकर कन्फ्यूज हैं। अब झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है।

Trending Videos

मुझे कोई जानकारी नहीं

हिंदुस्तान टाइम्स से फिल्म को लेकर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने कहा, “मेरे पास फिल्म की रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर भी सब लोग मुझे कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं।” झूलन गोस्वामी ने इस मामले पर कुछ भी अधिक टिप्पणी करने से भी इंकार कर दिया। 

यह खबर भी पढ़ें:Exclusive: ‘कलाम के साथ काम करना उसका सपना था’, जुड़वा बहन शाइना ने सुनाए कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़े किस्से

प्रोसित रॉय ने किया है फिल्म का निर्देशन

प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित और अभिषेक बनर्जी द्वारा लिखित ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। लेकिन इसे स्पोर्ट्स बायोपिक से अलग बनाया जाना था। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा ने काफी मेहनत भी की थी। उनका लुक भी फिल्म से सामने आया था। नेटफ्लिक्स ने पहले चकदा एक्सप्रेस का एक टीज़र जारी किया था। हालांकि, बाद में ऐसा बताया गया कि ये फिल्म का फाइनल टीजर नहीं है। ऐसे में उसके बाद फिल्म को लेकर कोई जानकारी भी सामने नहीं आई है। फिल्म में देरी होने के पीछे का अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर हर किसी को कन्फ्यूजन बना हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: Anushka Sharma: अनुष्का-विराट कोहली की कब हुई पहली मुलाकात? क्रिकेटर की कौन सी बात ने जीता एक्ट्रेस का दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *