Chandan Roy: ‘दो बीघा जमीन’ देखकर ‘पंचायत’ के विकास ने बदल लिया था अपना सरनेम, सुनाया दिलचस्प किस्सा

Chandan Roy: ‘दो बीघा जमीन’  देखकर ‘पंचायत’ के विकास ने बदल लिया था अपना सरनेम, सुनाया दिलचस्प किस्सा



अभिनेता चंदन रॉय ने प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पंचायत’ में ऑफिस असिस्टेंट विकास शुक्ला के किरदार से खूब लोकप्रियता बटोरी है। लोग अब उन्हें चंदन नहीं, बल्कि विकास के नाम से ज्यादा जानते हैं। हाल ही में चंदन रॉय ने सिनेमा के प्रति अपनी शुरुआती दिलचस्पी के बारे में खुलासा किया। इसकी प्रेरणा उन्हें कहां से मिली? जानिए

 




Trending Videos

Panchayat actor Chandan Roy reveals his childhood love for Bimal Roy and story behind his name change

चंदन रॉय
– फोटो : इंस्टाग्राम-@chandanroy.7


इस दिग्गज एक्टर को रोल मॉडल मानते हैं चंदन

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में चंदन रॉय ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बलराज साहनी का उनके जीवन और करियर पर गहरा प्रभाव था। अभिनेता से जब उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा गया तो चंदन रॉय ने कहा, ‘बलराज साहनी। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं। मैं किसी अन्य अभिनेता की तरह नहीं बनना चाहता। मुझे हर किसी का अभिनय पसंद है, लेकिन मुझे बलराज साहनी विशेष रूप से पसंद हैं’। 


Panchayat actor Chandan Roy reveals his childhood love for Bimal Roy and story behind his name change

चंदन रॉय
– फोटो : इंस्टाग्राम-@chandanroy.7


‘दो बीघा जमीन’ देखकर बदला उपनाम

चंदन रॉय ने कहा कि वे अदाकारी से बढ़कर बलराज साहनी को पसंद करते हैं। विकास ने बताया कि बिमल रॉय द्वारा निर्देशित बलराज साहनी की क्लासिक फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ (1953) देखने के बाद उन्होंने अपना उपनाम चंदन ‘राय” से बदलकर ‘रॉय’ रख लिया। चंदन रॉय ने कहा, ‘मैं बचपन से ही बिमल रॉय की फिल्मों का इतना बड़ा प्रशंसक हूं कि मैंने अपना नाम बदलकर ‘रॉय’ रख लिया। मेरा असली नाम चंदन राय है’।

Digvijay Deshmukh: आपको याद हैं ‘काई पो छे’ के अली? रह चुके MI का हिस्सा; सुशांत से मिलने का सपना रह गया अधूरा


Panchayat actor Chandan Roy reveals his childhood love for Bimal Roy and story behind his name change

चंदन रॉय
– फोटो : इंस्टाग्राम-@chandanroy.7


कब रिलीज होगी ‘पंचायत 4’

चंदने ने कहा, ‘मैं सोचता था कि जब कोई स्क्रीन पर देखेगा तो वह नाम चंदन रॉय दिखेगा। कुछ बिमल रॉय जैसा ही होगा। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं’। ‘पंचायत’ में विकास के रोल से मशहूर हुए चंदन कई और चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें  ‘गुलमोहर’ सहित कई फीचर फिल्मों में देखा जा चुका है। पंचायत सीरीज की बात करें तो तीन सफल सीजन के बाद अब इसका चौथा सीजन आ रहा है। ‘पंचायत 4’ प्राइम वीडियो पर 24 जून से स्ट्रीम होगी। 


Panchayat actor Chandan Roy reveals his childhood love for Bimal Roy and story behind his name change

पंचायत सीजन 4
– फोटो : एक्स


चंदन रॉय ने जताई खुशी

आगामी सीजन को लेकर चंदन रॉय ने खुशी जताई है। एक्टर ने कहा, ‘चौथा सीजन 24 तारीख को आ रहा है। मुझे लगता है कि यह 23 तारीख की रात तक आ जाएगा। तो, बस देखें, और आपको पता चल जाएगा कि क्या होने वाला है और क्या नहीं। एक बात बताऊं तो चौथा सीजन निजी रूप से मेरा फेवरेट है। पिछले तीन सीजन से भी ज्यादा’। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *