Chandan Roy Sanyal: ‘आश्रम’ सीरीज की आलोचना पर चंदन रॉय सान्याल का नजरिया, भोपा स्वामी के किरदार से हुए मशहूर

Chandan Roy Sanyal: ‘आश्रम’ सीरीज की आलोचना पर चंदन रॉय सान्याल का नजरिया, भोपा स्वामी के किरदार से हुए मशहूर



बॉबी देओल की चर्चित सीरीज ‘आश्रम’ में चंदन रॉय सान्याल ने भोपा स्वामी का किरदार निभाया है। यह बॉबी देओल के किरदार निराला बाबा का करीबी व्यक्ति दिखाया गया है। हालिया रिलीज ‘आश्रम 3’ में भी चंदन, भोपा के किरदार में दिखे। इस सीरीज को लेकर जो आलोचना की जा रही है, उस पर एक्टर ने अपना नजरिया बताया है। 




Trending Videos

Actor Chandan Roy Sanyal Stand On Bobby Deol Starrer Series Aashram Recent Criticism

2 of 5

चंदन रॉय सान्याल
– फोटो : इंस्टाग्राम-@iamroysanyal


आलोचना को लेकर क्या बोले चंदन 

हाल ही में आईएएनएस से की गई एक बातचीत में चंदन रॉय सान्याल बताते हैं कि उन्हें सीरीज ‘आश्रम 3’ के लिए दर्शकों का काफी सपोर्ट मिला है। वहीं जो आलोचना सीरीज की हो रही है, उसे लेकर चंदन का मानना है कि अगर सीरीज खराब होती तो पांच साल तक नहीं चलती। बॉबी देओल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी चंदन रॉय सान्याल काफी खास बताते हैं। 

 


Actor Chandan Roy Sanyal Stand On Bobby Deol Starrer Series Aashram Recent Criticism

3 of 5

एक्टर चंदन रॉय सान्याल
– फोटो : एक्स (ट्वीटर)


क्या है ‘आश्रम 3’ सीरीज की कहानी 

वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ की कहानी में बाबा निराला के बनाए साम्राज्य को खत्म करने की कोशिश कई किरदारों द्वारा की जा रही है। यह बाबा दुनिया की नजरों में भला व्यक्ति है लेकिन पर्दे के पिछले अलग ही कांड नजर आते हैं, जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं। बॉबी देओल, बाबा निराला बने हैं, वहीं चंदन ने भोपा स्वामी का रोल किया है। 

 


Actor Chandan Roy Sanyal Stand On Bobby Deol Starrer Series Aashram Recent Criticism

4 of 5

फिल्म ‘कमीने’ में मिखाइल के किरदार में चंदन रॉय सान्याल
– फोटो : इंस्टाग्राम-@iamroysanyal


चंदन ने वेब सीरीज के अलावा की हैं फिल्में  

चंदन रॉय सान्याल वेब सीरीज ‘आश्रम’ के कारण ही चर्चा में नहीं आए हैं। वह फिल्मों में लंबे समय से सक्रिय हैं। अभिनेता ने ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बंसती (2006)’ में क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का किरदार निभाया था। वहीं विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में चंदन ने मिखाइल का किरदार निभाया था। इन किरदारों को काफी पसंद किया गया था।

 


Actor Chandan Roy Sanyal Stand On Bobby Deol Starrer Series Aashram Recent Criticism

5 of 5

श्री रामकृष्ण परमहंस की भूमिका में एक्टर चंदन रॉय सान्याल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


चंदन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

चंदन रॉय सान्याल हिंदी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी एक्टिंग करते हैं। वह एक अपकमिंग बंगाली फिल्म ‘बिनोदिनी’ में गुरु रामकृष्ण की भूमिका भी निभा रहे हैं। पिछले दिनों अपनी इस फिल्म को लेकर चंदन रॉय सान्याल ने काफी सारी जानकारी साझा की। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *