Charu Asopa: सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारू असोपा ने छोड़ी मुंबई, ये थी वजह; अब राजस्थान में कर रहीं यह काम

Charu Asopa: सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारू असोपा ने छोड़ी मुंबई, ये थी वजह; अब राजस्थान में कर रहीं यह काम


अभिनेत्री सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी अभिनेत्री चारू असोपा मुंबई को छोड़कर वापस अपने होम टाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं। चारू ने वित्तीय संघर्षों के चलते मुंबई से बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला लिया है। जहां वो अपने माता-पिता के साथ अपनी बेटी को लेकर रह रही हैं। साथ ही उन्होंने अपना नया बिजनेस भी शुरू कर दिया है।

Trending Videos

मुंबई में हो रहा था ज्यादा खर्चा

हिंदुस्तान टाइम्म के साथ बातचीत में चारू ने बताया, “मैं एक महीने से अपनी बेटी के साथ बीकानेर में अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। शहर का जीवन काफी कठिन था, जिसमें मासिक खर्च, किराया और अन्य लागतें, एक से डेढ़ लाख रुपये थीं, जो मेरे लिए मुश्किल था। साथ ही जब मैं मुंबई में शूटिंग कर रही होती हूं तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती। यह बेहद मुश्किल होता था। घर वापस आना और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना पूरी तरह से योजनाबद्ध था। यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है।”

यह खबर भी पढ़ें: Khauf: ‘जो दिखता है वो जरूरी नहीं सच हो’, किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे चुम दरांग-रजत कपूर की हॉरर सीरीज ‘खौफ’

कुछ भी नया शुरू करने में संघर्ष करना ही पड़ता है

ऑनलाइन कपड़े बेचने के अपने व्यवसाय के बारे में बात करते हुए टीवी अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैंने अपनी बेटी पर ध्यान देने के लिए अपना नया व्यवसाय शुरू किया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कोई क्या कहता है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। जब भी आप कुछ नया शुरू करते हैं, तो हर किसी को संघर्ष करना ही पड़ता है। मेरे मामले में भी कुछ अलग नहीं है।

मैं ऑर्डर लेने से लेकर पैकेज भेजने और स्टॉक लाने तक सब कुछ खुद ही कर रही हूं। जब मैं अभिनय के लिए मुंबई आई थी, तब भी यह आसान नहीं था। मैंने अपने लिए एक नाम बनाने के लिए संघर्ष किया और मैं कामयाब रही।”

यह खबर भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने रैंप पर दिखाया फैशन का जलवा

ऐसी थी पूर्व पति राजीव सेन की प्रतिक्रिया

पूर्व पति राजीव सेन की उनके इस फैसले पर प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “राजीव बीकानेर में अपनी बेटी से मिलने आते रहते हैं। मैंने मुंबई छोड़ने से पहले उन्हें अपने प्लान के बारे में बताया था। मैं अब बीकानेर में एक घर खरीदने का प्लान कर रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *