फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल
– फोटो : युट्यूब-@MaddockFilms
विस्तार
इतिहास के पन्नों में वीरता, शौर्य की अनेक गाथाएं छिपी हैं। ऐसी ही कहानी छावा यानी छत्रपति संभाजी महाराज की है। मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़े बेटे थे संभाजी महाराज। वह छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह ही वीर, साहसी योद्धा थे। पिता शिवाजी के बाद उन्होंने ही मराठा साम्राज्य की बाग-डोर संभाली। साथ ही मुगल शासक औरंगजेब से भी लंबे समय से युद्ध किया, अपने लोगों की रक्षा की।
Trending Videos