1 of 5
छावा
– फोटो : यूट्यूब

2 of 5
छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम
छावा से आपत्तिजनक शब्दों को हटाया गया

3 of 5
छावा का एक दृश्य
– फोटो : यूट्यूब
सीन पर भी चली कैंची
फिल्म के पहले भाग में एक संवाद को भी बदल दिया गया। इसके अलावा जिस दृश्य में मराठा योद्धाओं को साड़ी में दिखाया गया था उसे हटा दिया गया है। यह बदलाव सीबीएफ की मांग के अनुसार किए गए हैं। इसके अलावा कुछ आयु संबंधी बदलाव भी किए गए। जैसे कि ‘16 साल’ को ‘14 साल’, ‘22 साल का लड़का’ को ‘24 साल का लड़का’ और ‘9 साल’ को ‘कई साल’ में बदल दिया गया।

4 of 5
छावा
– फोटो : यूट्यूब
ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर भी डालने को कहा गया
सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर डालने को कहा है, जिसमें उस पुस्तक का नाम बताया जाए जिससे यह फिल्म रूपांतरित की गई है और यह भी बताया जाए कि इसका उद्देश्य किसी को बदनाम करना या ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करना नहीं है।

5 of 5
छावा
– फोटो : यूट्यूब
इतनी लंबी बनी फिल्म
संबंधित वीडियो