Chhaava: ‘छावा’ के लिए सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना नहीं रहा आसान, इन बदलावों के बाद मिली हरी झंडी

Chhaava: ‘छावा’ के लिए सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना नहीं रहा आसान, इन बदलावों के बाद मिली हरी झंडी



1 of 5

छावा
– फोटो : यूट्यूब




Trending Videos

Chhaava Gets CBFC Approval After Key Edits Dialogue Changes and Scene Modifications

2 of 5

छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम

छावा से आपत्तिजनक शब्दों को हटाया गया


Chhaava Gets CBFC Approval After Key Edits Dialogue Changes and Scene Modifications

3 of 5

छावा का एक दृश्य
– फोटो : यूट्यूब

सीन पर भी चली कैंची 

फिल्म के पहले भाग में एक संवाद को भी बदल दिया गया। इसके अलावा जिस दृश्य में मराठा योद्धाओं को साड़ी में दिखाया गया था उसे हटा दिया गया है। यह बदलाव सीबीएफ की मांग के अनुसार किए गए हैं। इसके अलावा कुछ आयु संबंधी बदलाव भी किए गए। जैसे कि ‘16 साल’ को ‘14 साल’, ‘22 साल का लड़का’ को ‘24 साल का लड़का’ और ‘9 साल’ को ‘कई साल’ में बदल दिया गया।


Chhaava Gets CBFC Approval After Key Edits Dialogue Changes and Scene Modifications

4 of 5

छावा
– फोटो : यूट्यूब

ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर भी डालने को कहा गया

सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर डालने को कहा है, जिसमें उस पुस्तक का नाम बताया जाए जिससे यह फिल्म रूपांतरित की गई है और यह भी बताया जाए कि इसका उद्देश्य किसी को बदनाम करना या ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करना नहीं है।


Chhaava Gets CBFC Approval After Key Edits Dialogue Changes and Scene Modifications

5 of 5

छावा
– फोटो : यूट्यूब

इतनी लंबी बनी फिल्म

इन सभी बदलावों के बाद ही फिल्म को सेंसर प्रमाणपत्र मिल सका है। सेंसर बोर्ड की ओर से दिए गए सर्टिफिकेट में फिल्म की कुल लंबाई 161.50 मिनट, यानी 2 घंटे 41 मिनट 50 सेकंड बताई गई है। इस फिल्म का निर्देशन ‘लक्ष्मण उतेकर’ ने किया है। इससे पहले वह ‘लुका छुपी’ (2019) और ‘जरा हटके जरा बचके’ (2023) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। अब यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

संबंधित वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *