महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी और बुद्धिमत्ता को बखूबी दर्शाती है। लेकिन उन्हें इतिहासकारों से काफी शिकायत है। देवेंद्र फडणवीस का मनाना है कि इतिहासकारों ने संभाजी महाराज के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
फिल्म ‘छावा’ को लेकर क्या कहा
मुंबई में मंत्री अदिति तटकरे ने हाल ही में फिल्म ‘छावा’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जिसमें देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस कहते हैं, ‘फिल्म बहुत अच्छी है। फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के प्रति जागरुकता पैदा करती है।’ इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। दरअसल, इतिहास में संभाजी महाराज को यातना देने और फांसी देने का आदेश औरंगजेब ने ही दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: Box Office Report: मंगलवार को ‘छावा’ ने तोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का ये रिकॉर्ड, जानिए अन्य फिल्मों का हाल
फिल्म की कहानी-स्टार कास्ट
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Vicky Kaushal: बच्चे के साथ विक्की कौशल की प्यारी झलक फिर से हुई वायरल, नेटिजेंस बोले एक बेहतर पिता बनेंगे
छावा कर रही है अच्छा कलेक्शन
फिल्म ‘छावा’ को सिर्फ सराहना ही नहीं मिली रही है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छूने वाली है। इस फिल्म ने कई फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्मों को थिएटर में लगे हुए तीसरा हफ्ता हो चुका है।