Chhaava Box Office Collection Day 6 : 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंची ‘छावा’, जानिए छठे दिन की कितनी कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 6 : 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंची ‘छावा’, जानिए छठे दिन की कितनी कमाई



1 of 5

फिल्म ‘छावा’ के एक सीन में विक्की कौशल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। पिछले छह दिनों में इस फिल्म ने बंपर कमाई की है। फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। जानिए, छठे दिन फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

 

 

 




Trending Videos

Chhaava Box Office Collection Day 6 Vicky Kaushal Laxman Utekar Film Total Earning

2 of 5

छावा के एक सीन में विक्की कौशल
– फोटो : Youtube @Maddock films

छठे दिन का कलेक्शन 

फिल्म ‘छावा’ ने अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार छठे दिन 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पिछले कुछ दिनों के अपने कलेक्शन को यह फिल्म बरकरार रखे हुए है। दर्शकों की लगातार इस फिल्म में रुचि बनी हुई है। 


Chhaava Box Office Collection Day 6 Vicky Kaushal Laxman Utekar Film Total Earning

3 of 5

फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

200 करोड़ क्लब में जल्द होगी शामिल 

‘छावा’ की कुल कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने अब तक 197.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। 100 करोड़ क्लब में तो यह फिल्म रविवार के दिन ही शामिल हो गई थी।


Chhaava Box Office Collection Day 6 Vicky Kaushal Laxman Utekar Film Total Earning

4 of 5

फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर विक्की कौशल के साथ
– फोटो : सोशल मीडिया

भावुक कर रही है छावा की कहानी 

लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘छावा’ दर्शकों को भावुक करने में कामयाब नजर आ रही है। इस फिल्म में उन्होंने मराठा शौर्य की कहानी को जिस तरह से दिखाया है, वह दर्शकों को पसंद आई है। फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इस बात का फायदा फिल्म को मिल रहा है, दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर तक आ रहे हैं। 


Chhaava Box Office Collection Day 6 Vicky Kaushal Laxman Utekar Film Total Earning

5 of 5

‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
– फोटो : यूट्यूब

इन कलाकारों ने किया उम्दा अभिनय 

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना भी हैं। वहीं आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना नजर आए हैं। लेकिन इस समय विक्की कौशल के अलावा फिल्म के किसी कलाकार की सबसे ज्यादा चर्चा है और उसके अभिनय को सहारा जा रहा है तो वह विनीत कुमार हैं। कवि कलश की भूमिका में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *