Chhaava Box Office Report: दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर गूंजी ‘छावा’ की दहाड़, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Chhaava Box Office Report: दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर गूंजी ‘छावा’ की दहाड़, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल



1 of 5

शीतल इकबाल शर्मा ने डिजाइन किए ‘छावा’ के कॉस्ट्यूम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विक्की कौशल की ‘छावा’ को रिलीज हुए अब दस हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं आज दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही फिल्म की कमाई।




Trending Videos

Chhaava Box Office Sunday Report reached 300 crore club Vicky Kaushal Ashutosh Rana and Rashmika Mandanna

2 of 5

फिल्म ‘छावा’ के एक दृश्य में विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

300 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘छावा’

विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म में संभाजी महाराज की वीरता की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अदाकारी की तारीफ भी फिल्म में हो रही है।


Chhaava Box Office Sunday Report reached 300 crore club Vicky Kaushal Ashutosh Rana and Rashmika Mandanna

3 of 5

छावा के एक सीन में विक्की कौशल
– फोटो : Youtube @Maddock films

वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के दूसरे 23.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, शनिवार को फिल्म ने 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रविवार को खबर लिखे जाने तक 32.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 319.07 करोड़ रुपये हो गया है।


Chhaava Box Office Sunday Report reached 300 crore club Vicky Kaushal Ashutosh Rana and Rashmika Mandanna

4 of 5

छावा
– फोटो : यूट्यूब

तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर को पीछा छोड़ा

‘छावा’ ने ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की कुल कमाई को महज नौ दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ने टिकट खिड़की पर 279.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह ‘पद्मावत’ के लाइफटाइम कलेक्शन ने बस पीछे है। साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Chhaava Movie Review: औरंगजेब से मिली यातनाओं का सिहरा देने वाला चित्रण, दिल के करीबियों ने भोंका पीठ में खंजर


Chhaava Box Office Sunday Report reached 300 crore club Vicky Kaushal Ashutosh Rana and Rashmika Mandanna

5 of 5

छावा का एक दृश्य
– फोटो : यूट्यूब

इन कलाकारों ने किया उम्दा अभिनय

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं। इन दोनों ही कलाकारों को दर्शकों ने काफी सराहा है। विक्की कौशल तो अपने अभिनय का रंग जमाने में पहले दिन से ही कामयाब हो गए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *