{“_id”:”67c09fcabd0d4bd7780cd872″,”slug”:”chhaava-box-office-collection-day-14-vicky-kaushal-rashmika-mandanna-laxman-utekar-akshaye-khanna-film-earning-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhaava Collection: 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर ‘छावा’, 14वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
छावा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है। फिल्म लगातार दमदार कमाई कर रही है। साथ ही अपनी तेज रफ्तार के साथ ‘छावा’ कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है। फिल्म पहले ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं, अब यह 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। आज की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की।