Chhava Screening: ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर विक्की संग आईं कैटरीना कैफ, सपोर्ट करने पहुंचा कौशल परिवार

Chhava Screening: ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर विक्की संग आईं कैटरीना कैफ, सपोर्ट करने पहुंचा कौशल परिवार



1 of 5

फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म ‘छावा’ को लेकर विक्की कौशल काफी एक्साइटेड हैं। पिछले दिनों एक्टर ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। इस फिल्म की एडवासं बुकिंग भी अच्छी हुई है। अब विक्की को इंतजार है कि दर्शक फिल्म को लेकर कैसा रेस्पॉन्स देते हैं। हाल ही में वह अपनी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ दिखे। 




Trending Videos

Vicky Kaushal And Katrina Kaif At Film Chhava Screening With Family

2 of 5

फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर कैटरीना, विक्की
– फोटो : इंस्टाग्राम

कैटरीना ने किया पूरा सपोर्ट 

फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल ने एंट्री ली। इस मौके पर एक पल भी विक्की का हाथ कैटरीना ने नहीं छोड़ा। वह इस खास मौके पर विक्की को पूरा सपोर्ट करती दिखीं। दोनों के बीच का प्यार स्क्रीनिंग पर साफ झलक रहा था। ‘छावा’ भी वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है।


Vicky Kaushal And Katrina Kaif At Film Chhava Screening With Family

3 of 5

फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर कौशल परिवार
– फोटो : इंस्टाग्राम

भाई और माता-पिता भी नजर आए 

फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और माता-पिता भी नजर आए। सभी विक्की को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। सनी, अपने माता-पिता का हाथ थामे हुए स्क्रीनिंग पर नजर आए। सनी, अपने भाई विक्की के लिए काफी खुश दिख रहे थे। फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर डायना पेंटी भी नजर आईं, वह भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रही हैं।


Vicky Kaushal And Katrina Kaif At Film Chhava Screening With Family

4 of 5

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म की क्या है कहानी 

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे संभाजी महाराज। उनकी वीरता की कहानी ही फिल्म ‘छावा’ में दिखाई जाएगी। इस फिल्म का क्रेज फैंस के बीच में काफी देखा जा रहा है।


Vicky Kaushal And Katrina Kaif At Film Chhava Screening With Family

5 of 5

फिल्म ‘छावा’ का एक दृश्य
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09

विक्की कौशल ने की है मेहनत 

फिल्म ‘छावा’ के लिए काफी हार्डवर्क विक्की कौशल ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक टॉर्चर सीन फिल्माते हुए उन्हें चोट भी लगी। एक महीने तक विक्की को आराम करना पड़ा। हाल ही में फिल्म ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बताया था कि फिल्म के आखिर दिनों की शूटिंग में संभाजी महाराज के जीवन का वो पहलू फिल्माया जाना था, जब औरंगजेब ने उन्हें प्रताड़ित किया था। ऐसे में विक्की कौशल पर भी वैसे ही सीन फिल्माए जा रहे थे। इसके लिए उन्हें बांधा गया, उनके हाथ जंजीरों से बंधे होते थे। शूटिंग का दिन खत्म हुआ तो विक्की के हाथ खोले गए लेकिन विक्की के हाथ सून पड़ गए, वह हाथों को हिला नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्हें एक महीने आराम दिया गया, इसके बाद ही शूटिंग हुई।’ 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *