Chhavi Mittal: ‘एक बार फिर मानवता की मृत्यु…’, छवि मित्तल ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, इसलिए किया ट्रोल

Chhavi Mittal: ‘एक बार फिर मानवता की मृत्यु…’, छवि मित्तल ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, इसलिए किया ट्रोल



छवि मित्तल
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक नेटिजन को जमकर फटकार लगाई। ट्रोलर ने उन्हें बाल झड़ने के लिए ट्रोल किया था। दरअसल, साल 2022 में अभिनेत्री को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला, जिसके ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें अपने कुछ बाल खोने पड़े। हाल ही में उन्होंने अपने जिम वर्काउट के दौरान की एक वीडियो शेयर की थी, जिस पर एक यूजर ने उनके बालों को लेकर कमेंट किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने उसे सोशल मीडिया पर फटकार लगाई और इसे अपने कैंसर ट्रीटमेंट का साइड इफेक्ट बताया। छवि ने इस घटना को मानवता की मृत्यु कहा।

Trending Videos

यूजर ने क्या किया था कमेंट?

यह घटना कुछ दिन पहले हुई जब छवि ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। अभिनेत्री ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ट्रोलर ने कमेंट किया था, “सर के बाल उड़ गए आपके, ट्रीटमेंट करवाओ।” जिसके बाद छवि ने जिम से अपनी एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज मैंने एक बार फिर मानवता की मृत्यु का अनुभव किया। मुझे अपने कैंसर ट्रीटमेंट के कारण बाल झड़ने के लिए ट्रोल किया गया। आइए एक बार फिर इसका  का शोक मनाने के लिए यहां एक मिनट लें।” 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

यह खबर भी पढ़ें: Mohanlal Movies: ‘एल 2 एमपुरान’ से पहले देखें मोहनलाल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, जानें कहा हैं हिंदी में मौजूद

अभिनेत्री ने कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में बताया

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दूं कि मैंने 2022 में ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी और इस अप्रैल में हॉरमोन थेरेपी के 3 साल पूरे हो जाएंगे। यह 10 साल लंबा इलाज है। इसके कई साइड इफेक्ट हैं, जैसे कि हॉट फ्लैश, मूड स्विंग, वजन में उतार-चढ़ाव और इन सबके अलावा, बालों का झड़ना। मैं यह भी नहीं बता सकती कि एक महिला के लिए बालों का क्या मतलब है। इस तरह की असंवेदनशील टिप्पणियां केवल चीजों को बदतर बनाती हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Medical Dreams Teaser: नीट परीक्षा और एवरेस्ट की चढ़ाई, मेडिकल के विद्यार्थियों की जद्दोजहद दिखाती सीरीज

ट्रोलर को आड़े हाथों लिया

ट्रोल के आड़े हाथों लेते हुए छवि ने लिखा, “मैं इस पोस्ट को मुख्य रूप से इसलिए शेयर कर रही हूं कि यह व्यक्ति जो मुझे फॉलो करता है ऐसा सिर्फ मुझे ट्रोल करने के लिए कर रहा है, इसलिए नहीं कि वह मेरी प्रशंसा करता है। यह व्यक्ति उन कई लोगों में से एक है जो सोशल मीडिया पर पब्लिक अकाउंट पर ऐसा करता है। यह व्यक्ति, कई अन्य लोगों की तरह, बालों के झड़ने के लिए कैंसर फाइटर को ट्रोल करने के लिए बेहद इनसिक्योर होना चाहिए! यह व्यक्ति और ऐसे सभी लोग दया और प्रार्थना के पात्र हैं।” छवि ने साल 2022 में अपने कैंसर से जूझने के बारे में जानकारी दी थी। तुम्हारी दिशा, घर की ‘लक्ष्मी बेटियां’, ‘तीन बहुरानियां’, ‘नागिन’, ‘बंदिनी’, ‘एक चुटकी आसमान’, ‘अदालत’, ‘कृष्णदासी’ और ‘लाल इश्क’ में नजर आ चुकी है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *