{“_id”:”67f89da5367f06912a06bac6″,”slug”:”chhorii-2-movie-review-in-hindi-by-pankaj-shukla-vishal-furia-nushrratt-bharuccha-soha-ali-khan-hardika-sharma-2025-04-11″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhorii 2 Movie Review: सोहा अली खान की कैमरे के सामने दमदार वापसी, बाकी दोनों छोरियां भी दमदार कम नहीं हैं”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
छोरी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
छोरी 2
कलाकार
नुसरत भरूचा
,
सोहा अली खान
,
गशमीर महाजनी
,
सौरभ गोयल
,
कुलदीप सरीन
,
पल्लवी अजय
और
हार्दिका शर्मा
लेखक
विशाल फुरिया
,
अजित जगताप
,
दिव्य प्रकाश दुबे
और
मुक्तेश मिश्रा
निर्देशक
विशाल फुरिया
निर्माता
भूषण कुमार
,
कृष्ण कुमार
,
विक्रम मल्होत्रा
और
जैक डेविस आदि
ओटीटी
अमेजन प्राइम
रिलीज
11 अप्रैल 2025
अमेजन प्राइम की इस बात के लिए तो दाद देनी चाहिए कि हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए वे ऐसी कहानियां ढूंढ लाने में सफल रहते हैं, जिनकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं। नेटफ्लिक्स की तरह उनकी भारतीयता नकली नहीं है। हिंदी दर्शकों के लिए की जाने वाली अमेजन प्राइम की क्रिएटिव टीम की मेहनत इनकी ओरिजिनल फिल्मों और वेब सीरीज में झलकती भी है। असल अंतर वहां आता है जहां उनको सुनाई गई कहानी और उस कहानी पर बनी फिल्म या वेब सीरीज के आखिरी नतीजे में फर्क दिखता है। डरावनी फिल्मों का पूरी दुनिया में एक अलग बाजार बना हुआ है। हॉलीवुड की हॉरर फिल्में भारत में खूब देखी जाती है। रामसे ब्रदर्स और भाखरी ब्रदर्स के बाद किसी ने इस श्रेणी के सिनेमा में शिद्दत से काम किया नहीं है। भूले भटके विक्रम भट्ट भटकती आत्माओं पर फिल्म बना लेते हैं। लेकिन, हॉरर को एक श्रेणी के तौर पर विकसित करने और इसके लिए समर्पित लोगों की टीम बनाने के लिए निवेश का जोखिम अभी तक किसी हिंदी फिल्म निर्माण कंपनी ने उठाया नहीं है। निर्देशक विशाल फुरिया मुंबई में हॉरर फिल्मों के होने वाले खास शोज में अक्सर टकराते हैं। अक्सर हम अगल-बगल की सीटों पर बैठकर ये फिल्में भी देखते हैं। उनकी नई फिल्म ‘छोरी 2’ हॉरर में उनका अगला प्रयास है।