फिल्म ‘छोरी 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। यह ‘छोरी’ फिल्म की अगली कड़ी है। इस बार भी फिल्म में नुसरत भरुचा नजर आ रही हैं। फिल्म के टीजर में रोंगटे खड़े कर देना वाले खौफनाक दृश्य नजर आ रहे हैं। कहानी की भी कुछ हद तक झलक फिल्म के टीजर में मिलती है।
Chhorri Teaser 2: ‘छोरी 2’ के टीजर में नजर आया खौफनाक मंजर, फिल्म में नुसरत भरुचा संग सोहा अली खान की एंट्री
