चंकी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी बातें साझा की हैं। इस बातचीत में एक्टर ने बताया कि एक सीनियर एक्टर ने उनसे कहा था कि कभी भी किसी जगह पर समय पर मत जाना, इससे कोई तुम्हारी कद्र नहीं करेगा। जिस एक्टर ने चंकी पांडे को यह सलाह दी, वह खुद भी अपनी लेट-लतीफी के लिए मशहूर हैं।
कौन है सलाह देना वाला एक्टर
हाल ही में रेडियो नशा नाम के यूट्यूब चैनल से चंकी पांडे ने एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का जिक्र किया है। चंकी पांडे कहते हैं, ‘शत्रु जी ने मुझे एक बहुत अच्छी बात बताई, जिसको मैं आज भी अमल में लाता हूं। उन्होंने मुझेस कहा था- ‘बेटा, तुम जो भी करो, कभी भी समय पर कहीं मत पहुंच जाना। अगर तुम वक्त के पाबंद हो गए तो कोई तुम्हारी कद्र नहीं करेगा। अगर तुम किसी तरह जल्दी पहुंच भी जाओ तो 15 मिनट कार में ही बैठे रहो। लोगों को इंतजार करवाओ।’
चंकी पांडे आगे कहते हैं, ‘यह पुराने जमाने का तरीका था, लोग बेसब्री से किसी स्टार का इंतजार करते थे। एक बार जब स्टार आ जाता है तो फिर सारा एक्साइटमेंट खत्म हो जाता है।’ बताते चलें कि अपनी पहली फिल्म ‘आग ही आग’ में चंकी पांडे को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने का मौका मिला था।
ये खबर भी पढ़ें: The Royals: ‘द रॉयल्स’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साक्षी तंवर का चंकी पांडे ने चूमा हाथ, वीडियो हुआ वायरल
शत्रुघ्न सिन्हा की लेट-लतीफी है मशहूर
शत्रुघ्न सिन्हा खुद शूटिंग पर देर से आने के लिए मशहूर रहे हैं। अभिनेता के कई को-एक्टर्स इस बारे में बात कर चुके हैं। कपिल शर्मा के शो में एक बार पूनम ढिल्लों ने भी इस बारे में बात की थी। वह कहती हैं, ‘शत्रु जी के साथ मैंने पांच या छह फिल्में की हैं, मुझे लगता है कि मैंने उनका इंतजार करते हुए अपनी आधी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वह सुबह 9 बजे के शूट के लिए शाम 4 बजे सेट पर आते थे।’
चंकी पांडे का करियर फ्रंट
चंकी पांडे के मौजूदा करियर फ्रंट की बात करें तो वह कुछ समय पहले एक वेब सीरीज ‘गृहलक्ष्मी’ में विलेन का रोल निभाते नजर आए थे। जल्द ही वह ‘हाउसफुल 5’ में कॉमेडी करेंगे, इस फिल्म में वह आखिरी पास्ता नाम का किरदार करते हैं, इस किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है।