Coldplay Kiss Cam Controversy: क्या कोल्डप्ले पर मुकदमा करेंगे एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ? वकील का खुलासा

Coldplay Kiss Cam Controversy: क्या कोल्डप्ले पर मुकदमा करेंगे एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ? वकील का खुलासा


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Sat, 26 Jul 2025 07:06 PM IST


Ex Astronomer CEO to Sue Coldplay: बीते दिनों ‘कोल्डप्ले’ के कॉन्सर्ट में एस्ट्रोनॉमर कंपनी के तत्कालीन सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की एचआर हेड को रोमांटिक अंदाज में स्पॉट किया गया। उनका वीडियो काफी वायरल हुआ। कहा जा रहा है कि इस कंट्रोवर्सी के बाद एंडी बायरन कोल्डप्ले पर केस कर सकते हैं।



क्रिस मार्टिन, वायरल ‘किस कैम’ मूमेंट
– फोटो : इंस्टाग्राम



विस्तार


कुछ दिनों पहले पॉप म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के कॉन्सर्ट से एक चंद सेकंड की वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। यह वीडियो एस्ट्रोनॉमर कंपनी के तत्कालीन सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की एचआर हेड का था, जिसमें दोनों को कोजी होते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद एंडी बायरन को पद से इस्तीफा देना पड़ा। कहा जा रहा है कि अब वे ‘किस कैम’ कंट्रोवर्सी के बाद कोल्डप्ले पर मुकदमा कर सकते हैं।

loader

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *