इन दिनों यूट्यूबर कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर हुए विवाद पर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है। ऐसे में आपके बताते हैं टीवी में कॉमिक रोल निभाने वाले सितारों के बारे में, जिनकी कॉमेडी ने, न सिर्फ इन कलाकारों को एक पहचान दिलाई बल्कि किरदारों में भी अलग सी जान डाल दी। इन्हें आज भी याद कर फैंस ठहाके लगाने को मजबूर हो जाते हैं।
दिलीप जोशी
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के किरदार को तो उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। अपने हल्के फुल्के पंच और कॉमेडी टाइमिंग के कारण जेठालाल के किरदार को एक खास पहचान मिली है।
भारती सिंह
टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह के पंच के तो क्या कहने। कॉमेडी सर्कस से लेकर कई रिएलिटी शो को होस्ट कर चुकीं भारती अपने जोक्स और बोलने के तरीके से फैंस को हंसाने की ताकत रखती हैं। वे इन दिनों टीवी के साथ यूट्यूब पर भी अपने पॉडकास्ट में नजर आती हैं। भारती सिंह को टीवी की दुनिया में लल्ली के किरदार और अनोखी आवाज से भी जाना जाता है।
कपिल शर्मा
टीवी से अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा की कॉमेडी उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टीवी पर अपने शो की शुरुआत की, जिसे अब वे ओटीटी पर ले आए हैं। उनका ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो कई बार विवादों में तो आया लेकिन कॉमेडियन के फैंस उन्हें हमेशा पसंद करते रहे हैं। उनकी हेल्दी कॉमेडी उनके फैंस को पसंद आती है।
पंकज कपूर
थिएटर से टीवी और फिर फिल्मों का सफर तय करने वाले पंकज कपूर की कॉमेडी टाइमिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है। टीवी शो ऑफिस-ऑफिस में उनके किरदार को लेकर आज भी फैंस बातें करते हैं।