पूनम पांडे आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। पूनम पांडे के बारे में कहा जाता है कि वह अपने काम से ज्यादा विवादों की वजह से मशहूर हुई हैं। उनका चाहे भारत के फाईनल जीतने के वक्त कपड़े उतारने का बयान हो या फिर सर्वाइकल कैंसर की वजह मरने वाला पब्लिक स्टंट हो, सभी से उन्होंने खूब सुर्खियों बटोरीं हैं। ऐसे में हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो विवादों की वजह से सुर्खियों में रही हैं।
कंगना रनौत
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जावेद अख्तर से मानहानि विवाद को सुलझाया है। इससे पहले वह तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था। इससे पहले वह ऋतिक के साथ रिश्ते को लेकर विवादों में रह चुकी हैं।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर उन अभिनेत्रियों में से आती हैं जो अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था इस पर काफी विवाद हुआ था। उनके मुताबिक लोग ‘छावा’ फिल्म देखकर भावुक हो रहे हैं लेकिन महाकुंभ में कई हजार लोग मारे गए उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं।