Controversial Films: ‘छावा’ से पहले इन फिल्मों की रिलीज के बाद भड़की हिंसा, विवाद के बाद भी बनीं ब्लॉकबस्टर

Controversial Films: ‘छावा’ से पहले इन फिल्मों की रिलीज के बाद भड़की हिंसा, विवाद के बाद भी बनीं ब्लॉकबस्टर



विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। एक ओर जहां फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तो वहीं, दूसरी ओर यह फिल्म दंगे भड़काने के आरोपों में भी घिर गई। दरअसल, ‘छावा’ को लेकर कई दर्शकों का गुस्सा भी बड़का है। एक समुदाय के लोग इस फिल्म से इतने भावुक हो उठे, जिससे नागपुर में हिंसा भड़क गई। ‘छावा’ पहली फिल्म नहीं है, जिसकी रिलीज के बाद हिंसा भड़की है, बल्कि इस लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में…




Trending Videos

Controversial Films sparks violence vicky kaushal chhaava pk Ram Leela Bajirao Mastani Padmaavat

2 of 6

छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09


छावा

इस लिस्ट की शुरुआत सबसे पहले ‘छावा’ से ही करते हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वहीं, रश्मिका ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म देखने के बाद कई दर्शक नागपुर की सड़कों पर निकल पड़े। वे लोग क्रूर शासक औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंकना चाहते थे, जिस कारण दो समुदायों में भिड़ंत हो गई। इस कारण नागपुर में हिंसा भड़क उठी।

 


Controversial Films sparks violence vicky kaushal chhaava pk Ram Leela Bajirao Mastani Padmaavat

3 of 6

बाजीराव मस्तानी 
– फोटो : यूट्यूब


बाजीराव मस्तानी

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लेकर मराठा समुदाय भी भड़क गया था। उन्होंने निर्देशक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बाजीराव और मस्तानी के व्यक्तित्व को ठीक ढंग से पर्दे पर पेश नहीं किया है। कहा गया था कि एक सम्राट को डांसर बना दिया। इसके साथ ही इतिहास के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था।


Controversial Films sparks violence vicky kaushal chhaava pk Ram Leela Bajirao Mastani Padmaavat

4 of 6

पद्मावत
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


पद्मावत

इस कड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ भी शामिल है। इसका भी विवादों से गहरा नाता है। इस फिल्म के नाम पर बहुत बवाल मचा था। हालांकि, सीबीएफसी के आदेश के बाद इसका नाम बदला गया। इसके बाद भी इस फिल्म को आगजनी, धमकी जैसे कई समस्याओं से जूझना पड़ा। यहां तक कि दीपिका को नाक काटने की धमकी भी दी गई थी। कई राज्यों में फिल्म बैन रही लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इस फिल्म ने पहले दिन ही 18 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं कुल कलेक्शन 585 करोड़ रहा।


Controversial Films sparks violence vicky kaushal chhaava pk Ram Leela Bajirao Mastani Padmaavat

5 of 6

गोलियों की रासलीला राम-लीला 
– फोटो : इंस्टाग्राम


गोलियों की रासलीला: रामलीला

‘बाजीराव मस्तानी’ से पहले भंसाली ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ ‘रामलीला’ फिल्म बनाई थी। इसका नाम आने के बाद से ही फिल्म के नाम को लेकर ऐसा विवाद  हुआ, जिससे संजय भंसाली को फिल्म का नाम बदलकर ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ रखना पड़ा। इस फिल्म ने पहले दिन 12.80 करोड़ किया। इस फिल्म ने कुल 356 करोड़ का कलेक्शन किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *