हाल ही में अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फुले’ के सीन्स को लेकर कुछ विवादोंं की बात सामने आई थी, जिसमें पिछड़े समाज पर ज्यादती की घटना दिखाई गई है। ऐसी ही तमाम फिल्में सिनेमाई पर्दे पर बनाई जाती हैं, जिनमें सामाजिक मुद्दों और राजनीति उठापटक से जुड़े वास्तविकता को दिखाने का प्रयास किया जाता है। आज जानेंगे उन फिल्मों के बारे में, जिन्हें विरोधों का सामना करना पड़ा और कुछ हुए थे बैन।

2 of 6
किस्सा कुर्सी का
– फोटो : IMDB
किस्सा कुर्सी का
साल 1974 में ‘किस्सा कुर्सी का’ फिल्म बनाई जाती है, जिसे 1975 में रिलीज किया जाना था। आपातकाल के समय में सरकार द्वारा फिल्म को पास नहीं किया गया। यही नहीं बल्कि इसके ओरिजिनल प्रिंट को जला दिया गया था और इसे बैन कर दिया गया था। इस फिल्म को स्क्रीनिंग के दौरान सरकार को लगा कि फिल्म उनके नीतियों का मजाक उड़ा रहा है। इस फिल्म में राज बब्बर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस फिल्म को आपातकाल हटने के बाद दोबारा बनाया गया और 1978 में रिलीज किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu: आगे बढ़ाई गई ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट, पवन कल्याण के फैंस हुए निराश

3 of 6
आंधी
– फोटो : IMDB
आंधी
गुलजार के निर्देशन में एक फिल्म बनाई जाती है ‘आंधी’, जिसमें सुचित्रा सेन और संजीव कुमार मुख्य भूमिका में थे। आपातकाल के दौरान इस फिल्म के रिलीज में भारत सरकार ने अड़ंगा लगा दिया था और इसे बैन कर दिया था। इस फिल्म को लेकर कहा गया कि इसमें इंदिरा गांधी की खराब छवि दिखाई गई थी। हालांकि, आपातकाल हटने के बाद इससे बैन हटाकर फिल्म को रिलीज कर दिया गया था।

4 of 6
ब्लैक फ्राइडे
– फोटो : IMDB
ब्लैक फ्राइडे
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ को वास्तविक घटना पर बनाया गया था। इस फिल्म की कहानी साल 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट पर आधारित थी। इसे सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था, जिसे बाद में 2007 में रिलीज किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: Mahendra Kapoor Award: महेंद्र कपूर अवॉर्ड शो में गायक के बेटे-पाेते ने बांधा समां, बॉलीवुड कलाकार हुए शामिल

5 of 6
फिराक
– फोटो : IMDB
फिराक
नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म फिल्म ‘फिराक’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक फिल्म की कहानी गुजरात दंगों पर आधारित थी। इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था और सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था। फिर बाद में कुछ कट लगाने के बाद इसे 2009 में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली थी।