{“_id”:”67c007862d6c51a5aa0aac77″,”slug”:”pooja-hegde-join-rajinikanth-movie-coolie-first-look-out-with-announcement-poster-directed-by-lokesh-kanagaraj-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Coolie: रजनीकांत की ‘कुली’ में पूजा हेगड़े की एंट्री, पहली झलक आई सामने, आमिर खान के जुड़ने की भी चर्चा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
पूजा हेगड़े
– फोटो : एक्स-@sunpictures
विस्तार
रजनीकांत की आगामी फिल्म है ‘कुली’। लोकेश कनगराज इसका निर्देशन कर रहे हैं। एलान के बाद से ही यह फिल्म काफी चर्चा में है। अब इसकी स्टारकास्ट में एक चर्चित साउथ अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। वह अभिनेत्री हैं पूजा हेगड़े। फिल्म ‘कुली’ में पूजा हेगड़े की एंट्री की जानकारी मेकर्स ने दी है। बाकायदा उनकी पहली झलक भी साझा की गई है।