साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ने फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की और फिल्म को लेकर पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने रजनीकांत समेत पूरी टीम को फिल्म की कामयाबी के लिए ढेर सारी बधाई दी है। साथ ही फिल्म उन्हें कैसी लगी, ये भी बताया है।
कुली पर आया डिप्टी चीफ मिनिस्टर का रिएक्शन
रजनीकांत की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए तमिलनाडु के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और पूर्व अभिनेता उदयनिधि स्टालिन ने इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए मनोरंजक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म थलाइवा के 50 वर्षों के करियर का जश्न है।
फिल्म की स्टारकास्ट
14 अगस्त को रिलीज होने जा रही ‘कुली’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसका निर्देशन किया है साउथ के चर्चित डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने। यह पहली बार है जब रजनीकांत और लोकेश कनगराज साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक नामी सितारों की झलक देखने को मिलेगी- सत्यराज, नागार्जुन, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Vyjayanthi Mala: खूबसूरती और अभिनय का बेजोड़ संगम रहीं वैजयंती माला, राज कपूर संग नाम जुड़ने पर हुईं आग-बबूला
रजनीकांत के 50 साल हुए पूरे
बता दें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्मी सफर के 50 साल पूरे हुए हैं। ऐसं में उनकी ये फिल्म बहुत खास मानी जा रही है। उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि ‘कुली’ उनकी विरासत को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर टकराव
‘कुली’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से होगा। इसके बावजूद, फिल्म की एडवांस बुकिंग 75 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता का संकेत है। माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग करेगी।