सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बहरहास, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। आइए जानते हैं चौथे दिन क्रेजी ने कितने रुपये का कलेक्शन किया है।
क्रेजी की चौथे दिन की कमाई
गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित ‘क्रेजी’ के चौथे दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि पहले दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई से अपना खाता खोला था। वहीं दूसरे दिन ‘क्रेजी’ ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म का फिल्म का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आज चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने महज 50 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म क्रेजी में सोहम शाह ने मुख्य अभिनय निभाया है। सोहम शाग के अलावा फिल्म में शिल्पा शुक्ला, निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई अभिनेताओं ने अहम किरदार निभाए हैं।
फिल्म का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह अभिनित फिल्म ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के लागत में बनी है। कम बजट में बनीं यह फिल्म लगातार सिनेमाघरों में बनी हुई है, लेकिन आज की कमाई से लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है।