Crazxy Box Collection Day 4: लाखों में सिमटी ‘क्रेजी’ की कमाई, जानिए सोहम शाह की फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन

Crazxy Box Collection Day 4: लाखों में सिमटी ‘क्रेजी’ की कमाई, जानिए सोहम शाह की फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन



1 of 5

जानिए क्रेजी का कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला

सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बहरहास, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। आइए जानते हैं चौथे दिन क्रेजी ने कितने रुपये का कलेक्शन किया है।

 




Trending Videos

Crazxy Box Office Collection Day 4 sohum shah total earnings details inside

2 of 5

क्रेजी की चौथे दिन की कमाई 
– फोटो : सोशल मीडिया

क्रेजी की चौथे दिन की कमाई 

गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित ‘क्रेजी’ के चौथे दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि पहले दिन फिल्म ने  1 करोड़ रुपये की कमाई से अपना खाता खोला था। वहीं दूसरे दिन ‘क्रेजी’ ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म का फिल्म का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आज चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने महज 50 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

 


Crazxy Box Office Collection Day 4 sohum shah total earnings details inside

3 of 5

फिल्म की स्टार कास्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म क्रेजी में सोहम शाह ने मुख्य अभिनय निभाया है। सोहम शाग के अलावा फिल्म में शिल्पा शुक्ला, निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई अभिनेताओं ने अहम किरदार निभाए हैं।

 


Crazxy Box Office Collection Day 4 sohum shah total earnings details inside

4 of 5

फिल्म का बजट
– फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह अभिनित फिल्म ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के लागत में बनी है। कम बजट में बनीं यह फिल्म लगातार सिनेमाघरों में बनी हुई है, लेकिन आज की कमाई से लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है।


Crazxy Box Office Collection Day 4 sohum shah total earnings details inside

5 of 5

छावा का जलवा बरकरार
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09

छावा का जलवा बरकरार

फिल्म क्रेजी के अलावा सिनेमाघरों में ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और विक्की कौशल की छावा भी लगी हुई है। विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। छावा एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के द्वितीय छत्रपति राजा सम्भाजी जी के जीवन पर आधारित है, जिनकी भुमिका विक्की कौशल ने निभाई है। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ का रूपांतरण है, जिसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें:

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन पर होने लगा है बढ़ती उम्र का असर, बोले- शूटिंग के दौरान भूल जाते हैं लाइनें

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *