Site icon bollywoodclick.com

Crazxy Box Office Collection Day 6: क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सोहम शाह की फिल्म 6 करोड़ के करीब

Crazxy Box Office Collection Day 6: क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सोहम शाह की फिल्म 6 करोड़ के करीब



आज फिल्म क्रेजी को रिलीज को पूरे छह दिन हो चुके हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो जल्द ही फिल्म 6 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लेगी। आइए जानते हैं छठे दिन क्रेजी ने कितने रुपयों का कारोबार किया।

 




Trending Videos

2 of 6

क्रेजी में सोहम शाह ने निभाया है मुख्य अभिनय
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum


छठे दिन क्रेजी का कलेक्शन

क्रेजी की शुरुआत देखी जाए तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। हालांकि सोहम शाह की फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि उनकी पिछली हॉरर-कॉमेडी फिल्म तुम्बाड ने जमकर प्रशंसा बटोरी थी। बहरहाल, फिल्म ने छठे दिन महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।


3 of 6

तुम्बाड में नजर आ चुके हैं सोहम
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum


अब तक कुल कमाई

क्रेजी ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई से अपना खाता खोला था। वहीं दूसरे दिन ‘क्रेजी’ ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन महज 1.4 करोड़ रुपये रह गया। वहीं चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने महज 75 लाख रुपये की कमाई की है। पांचवें दिन फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 70 लाख रुपये की कमाई की और आज छठे दिन बुधवार को फिल्म ने महज 60 लाख रुपये का कारोबार किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 5.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


4 of 6

फिल्म की स्टार कास्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum


फिल्म की स्टार कास्ट

गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित फिल्म क्रेजी में सोहम शाह ने मुख्य अभिनय निभाया है। सोहम शाग के अलावा फिल्म में शिल्पा शुक्ला, निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई अभिनेताओं ने अहम किरदार निभाए हैं। 


5 of 6

फिल्म का बजट
– फोटो : सोशल मीडिया


फिल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह अभिनित फिल्म ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के लागत में बनी है। कम बजट में बनीं यह फिल्म लगातार सिनेमाघरों में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Ibrahim Ali Khan Orry: इब्राहिम को ओरी ने दी सबसे मजेदार जन्मदिन की बधाई, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


Exit mobile version