Crazxy Collection Day 1: पहले दिन ही लाखों में सिमटी ‘क्रेजी’, सोहम शाह नहीं चला पाए ‘तुम्बाड’ जैसा जादू

Crazxy Collection Day 1: पहले दिन ही लाखों में सिमटी ‘क्रेजी’, सोहम शाह नहीं चला पाए ‘तुम्बाड’ जैसा जादू



1 of 5

‘क्रेजी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अभिनेता सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ आखिरकार आज शुक्रवार, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी, क्योंकि ‘तुम्बाड’ के बाद फैंस सोहम की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब फिल्म के पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है।




Trending Videos

Crazxy box office Collection Day 1 Sohum Shah Girish Kohli Shilpa Shukla film did not beat Tumbbad earnings

2 of 5

‘क्रेजी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

पहले दिन की कमाई

‘क्रेजी’ को लेकर निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन के आंकड़े देख यह समझ आ रहा है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और पहले दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘क्रेजी’ ने पहले दिन महज 77 लाख रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर ही यह फिल्म लाखों रुपये में सिमट गई।


Crazxy box office Collection Day 1 Sohum Shah Girish Kohli Shilpa Shukla film did not beat Tumbbad earnings

3 of 5

‘क्रेजी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म का बजट

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म को समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, बावजूद इसके फिल्म पहले दिन करोड़रुपये का आंकड़ा तक नहीं छू पाई। वहीं, अब उम्मीद है कि फिल्म को वीकएंड की छुट्टी का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में उछाल देखने को मिलेगा।


Crazxy box office Collection Day 1 Sohum Shah Girish Kohli Shilpa Shukla film did not beat Tumbbad earnings

4 of 5

‘क्रेजी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

सोहम की पिछली का कलेक्शन

सोहम शाह की आखिरी रिलीज फिल्म ‘तुम्बाड’ थी, जिसे समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला था। हालांकि, जब यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी तो यह फ्लॉप साबित हुई, लेकिन 2024 इस फिल्म को री-रिलीज किया गया, जिसके साथ यह हिट साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 44.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था।


Crazxy box office Collection Day 1 Sohum Shah Girish Kohli Shilpa Shukla film did not beat Tumbbad earnings

5 of 5

क्रेजी
– फोटो : इंस्टाग्राम

‘क्रेजी’ के कलाकार

गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित ‘क्रेजी’ को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह, आदेश प्रसाद और अंकित जैन द्वारा सह-निर्मित किया गया है। इसमें सोहम के साथ शिल्पा शुक्ला , निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई कलाकार हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *