Critics Choice Awards 2025: ये भारतीय कलाकार क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में होंगे शामिल, यहां देख सकेंगे लाइव

Critics Choice Awards 2025: ये भारतीय कलाकार क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में होंगे शामिल, यहां देख सकेंगे लाइव



ये भारतीय कलाकार क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में होंगे शामिल, यहां देख सकेंगे लाइव
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


बहुप्रतीक्षित 30वां ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ सात फरवरी को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में शुरू हो रहा है। इसे चेल्सी हैंडलर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस बार रेड-कार्पेट लाइव शो प्रसारित नहीं किया जाएगा, लेकिन पुरस्कार दिए जाएंगे। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में हॉलीवुड को भी काफी नुकसान हुआ था और कई कलाकारों ने अपने घर खो दिए थे, जिसके बाद इस समारोह को कुछ दिनों के लिए टाला गया था। आइए जानते हैं इस समारोह में कौन-कौन से भारतीय शामिल हो रहे हैं और इसे भारत में कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।

Trending Videos

ये भारतीय कलाकार हो रहे शामिल

30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में अभिनेता वरुण धवन,  सामंथा रूथ प्रभु और फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया शामिल हो रही हैं। वरुण और सामंथा की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’, को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। यह एक मात्र भारतीय सीरीज है, जो इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। फिल्म सेक्शन में कान फिल्म फेस्टिवल में  ग्रैंड प्रिक्स विजेता ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को भी शामिल किया गया है, जिसे पायल कपाड़िया रिप्रजेंट करेंगी। भारत में, प्रशंसक 8 फरवरी को सुबह 5:30 बजे लायंसगेट प्ले पर समारोह को लाइव देख सकते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Critics Choice (@criticschoice)

यह खबर भी पढ़ें: Nagarjun: परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले अभिनेता नागार्जुन, अक्किनेनी नागेश्वर राव पर लिखी पुस्तक की भेंट

30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2025 के बारे में

कॉमेडियन हैंडलर लगातार तीसरे साल क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स को होस्ट कर रही हैं। टेलीविजन और फिल्म के क्षेत्र में यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित करने वाले इस पुरस्कार समारोह में हाल ही के कई गोल्डन ग्लोब विजेता और आने वाले ऑस्कर नामांकित व्यक्ति शामिल होंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: Loveyapa Box Office Day 1: पहले दिन ही ‘लवयापा’ ने किया निराश, बनी अद्वैत चंदन की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म

इन सितारों का नाम प्रस्तुतकर्ताओं की लिस्ट में 

हाल ही में पुरस्कार समारोह में प्रस्तुतकर्ताओं की लिस्ट की घोषणा की गई,  जिसमें अभिनेता एल्डिस हॉज, एलिसन टोलमैन, चेस स्टोक्स, क्रेग रॉबिन्सन, डेविड एलन ग्रायर, डेविड हार्बर, इवान मैकग्रेगर, जैकी चैन, जेसी ईसेनबर्ग, जिमी ओ यांग, जोश ग्रोबान, जस्टिन लूपे, केट हडसन, कैथरीन हैन, केरी रसेल, क्रिस्टन बेल, लूपिटा न्योंगो, मार्क-पॉल गोस्सेलर, मैट बोमर, मेलिसा राउच, मेरेडिथ हैगनर, मिशेल योह, नताशा लियोन, ऑरलैंडो ब्लूम, राहेल ब्रोसनाहन, रान्डेल पार्क, रूफस सेवेल, सारा मिशेल गेलर, शैनोला हैम्पटन और वेंडी मैकलेंडन-कोवे जैसे कलाकार शामिल हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *