{“_id”:”67a6681d191ba1c5b70e0d3e”,”slug”:”30th-critics-choice-awards-2025-varun-dhawan-samantha-payal-kapadia-know-when-and-where-watch-live-2025-02-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Critics Choice Awards 2025: ये भारतीय कलाकार क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में होंगे शामिल, यहां देख सकेंगे लाइव”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
ये भारतीय कलाकार क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में होंगे शामिल, यहां देख सकेंगे लाइव – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
बहुप्रतीक्षित 30वां ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ सात फरवरी को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में शुरू हो रहा है। इसे चेल्सी हैंडलर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस बार रेड-कार्पेट लाइव शो प्रसारित नहीं किया जाएगा, लेकिन पुरस्कार दिए जाएंगे। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में हॉलीवुड को भी काफी नुकसान हुआ था और कई कलाकारों ने अपने घर खो दिए थे, जिसके बाद इस समारोह को कुछ दिनों के लिए टाला गया था। आइए जानते हैं इस समारोह में कौन-कौन से भारतीय शामिल हो रहे हैं और इसे भारत में कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।
Trending Videos
ये भारतीय कलाकार हो रहे शामिल
30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में अभिनेता वरुण धवन, सामंथा रूथ प्रभु और फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया शामिल हो रही हैं। वरुण और सामंथा की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’, को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। यह एक मात्र भारतीय सीरीज है, जो इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। फिल्म सेक्शन में कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स विजेता ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को भी शामिल किया गया है, जिसे पायल कपाड़िया रिप्रजेंट करेंगी। भारत में, प्रशंसक 8 फरवरी को सुबह 5:30 बजे लायंसगेट प्ले पर समारोह को लाइव देख सकते हैं।
कॉमेडियन हैंडलर लगातार तीसरे साल क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स को होस्ट कर रही हैं। टेलीविजन और फिल्म के क्षेत्र में यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित करने वाले इस पुरस्कार समारोह में हाल ही के कई गोल्डन ग्लोब विजेता और आने वाले ऑस्कर नामांकित व्यक्ति शामिल होंगे।
Let’s get this party started! 🎉🍾 Celebrating the BEST in film and television! Watch the star-studded 30th Annual Critics Choice Awards TONIGHT at 7PM ET on @eentertainment!