D56 Movie: ‘इडली कड़ाई’-‘कुबेर’ के अलावा धनुष ने साइन की एक और फिल्म, ‘डी56’ एक महान युद्ध की शुरुआत

D56 Movie: ‘इडली कड़ाई’-‘कुबेर’ के अलावा धनुष ने साइन की एक और फिल्म, ‘डी56’ एक महान युद्ध की शुरुआत



रांझणा फिल्म से हर दर्शक के दिलों में खास जगह बना चुके साउथ अभिनेता धनुष अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की एक झलक ने सभी फैंस को खुश कर दिया था। वहीं अब धनुष ने अपनी एक और आगामी फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की है, जिसकी एक झलक पाकर ही फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ गई है।

 




Trending Videos

Dhanush upcoming movie tentatively titled D56 Roots begin a Great War Mari Selvaraj

2 of 5

ऐतिहासिक फिल्म होगी D56
– फोटो : एक्स dhanushkraja


धनुष ने अपनी आगामी फिल्म ‘D56’ के बारे में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कई साल पुरानी एक तलवार दिखाई दे रही है, जिसके ऊपर कंकाल की खोपड़ी लगी हुई है। यह देखने में बहुत ही भयानक दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ लिखा है एक महान युद्ध की शुरुआत। यह फिल्म मारी सेल्वराज की फिल्म है।


Dhanush upcoming movie tentatively titled D56 Roots begin a Great War Mari Selvaraj

3 of 5

इडली कड़ाई में नजर आएंगे धनुष
– फोटो : इंस्टाग्राम: @dhanushkraja


धनुष के फैंस को D56 का थीम पोस्टर काफी अच्छा लगा। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे इस फिल्म का इंतजार रहेगा’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट धनुष’, एक और यूजर ने लिखा, ‘देखने में मजेदार लग रहा है।’

 


Dhanush upcoming movie tentatively titled D56 Roots begin a Great War Mari Selvaraj

4 of 5

‘तेरे इश्क में’ भी धनुष नजर आएंगे
– फोटो : सोशल मीडिया


D56 के नाम से साफ है कि यह धनुष की 56वीं फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन मारी सेल्वराज करेंगे। निर्माताओं ने थीम पोस्टर जारी करके फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। D56 एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस प्रोजेक्ट को वेल्स फिल्म इंटरनेशनल द्वारा बनाया जाएगा।


Dhanush upcoming movie tentatively titled D56 Roots begin a Great War Mari Selvaraj

5 of 5

तेरे इश्क में नजर आएगी धनुष-कृति की जोड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया


डी56 के अलावा धनुष फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला निर्देशित फिल्म ‘कुबेर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी। वहीं इस साल धनुष की दो और फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें ‘इडली कड़ाई’ और ‘तेरे इश्क में’ शामिल हैं। ‘तेरे इश्क में’ में धनुष के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें:

Thama: रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘थामा’ की शूटिंग अपडेट, फैंस से पूछा खास सवाल

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *