पिछले महीने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस कार्रवाई की सभी ने सराहना की थी। अब कई दिनों बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल ने भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
ऑपरेशन सिंदूर भारत के लिए गर्व की बात
अभिनेता दलीप ताहिल ने एएनआई से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं पहलगाम में मारे गए मासूमों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर हमारे लोगों और भारत के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि हमारी सरकार ने हिम्मत दिखाई।’
यह खबर भी पढ़ें: Aishwarya Rai: कान में ऐश्वर्या के साड़ी वाले लुक से प्रभावित हुईं अभिनेत्री मिनी माथुर, बोलीं- ‘हर बार आप…’
मुंबई हमले को किया याद
आगे बताते हुए अभिनेता ने कहा, ‘2008 में मुंबई में जो आतंकवादी हमला हुआ था। उसमें हमारे कई पुलिस अधिकारी मारे गए थे, लेकिन तब सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं था कि हमारी सेना में ताकत नहीं थी, फर्क ये था कि सरकार में हिम्मत नहीं थी। इस बार सरकार ने हिम्मत दिखाई और सेना को इजाजत दी। इसका असर हम ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देख रहे हैं। इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।’
यह खबर भी पढ़ें: Wamiqa Gabbi: पहली बार शाहरुख खान से मिलकर नस काटने का था प्लान, वामिका गब्बी ने किया खुलासा
दलीप ताहिल के बारे में
दलीप ताहिल भारतीय फिल्मों और टीवी के जाने माने अभिनेता हैं। उन्हें हम बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए देखते आए हैं। एक्टर ने साल 1974 में आई फिल्म ‘अंकुर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘शान’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘बाजीगर’, ‘राजा’, ‘इश्क’, और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया।