DDLJ: लंदन के ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगेगा शाहरुख-काजोल का स्टैच्यू, डीडीएलजे के फेमस पोज की मिलेगी झलक

DDLJ: लंदन के ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगेगा शाहरुख-काजोल का स्टैच्यू, डीडीएलजे के फेमस पोज की मिलेगी झलक


यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी शाहरुख खान और काजोल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। डीडीएलजे अब लीसेस्टर स्क्वायर लंदन में स्थापित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी, जिससे जुड़ा स्टैच्यू यहां लगेगा। शाहरुख और काजोल का फिल्म के एक सीन का स्टैच्यू ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगेगा। इसकी घोषणा हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस ने की। लीसेस्टर स्क्वायर में ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ मूवी ट्रेल में अब डीडीएलजे के रूप में एक नई प्रतिमा लगेगी। यह हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म के 30 साल पूरे होने के जश्न की शुरूआत होगी।

Trending Videos

शाहरुख-काजोल का लगेगा स्टैच्यू

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्दशित पहली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के नाम पहले से भी कई रिकॉर्ड और अवॉर्ड हैं। इस नए स्टैच्यू में फिल्म के प्रमुख कलाकार शाहरुख खान और काजोल की डीडीएलजे के एक सीन को दिखाती हुई कांस्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। इस स्टैच्यू का अनावरण इस साल वसंत में 20 अक्टूबर 2025 को फिल्म के 30 साल पूरे होने से कुछ महीने पहले होगा। फिल्म को यह उपलब्धि मिलना ये दर्शाता है कि ब्रिटिश साउथ एशियाई लोगों में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कितनी प्रसिद्ध है।

फिल्म के सीन में भी दिखाया गया है लीसेस्टर स्क्वायर

इस रोमांटिक फिल्म में लंदन में रहने वाले राज और सिमरन नाम के दो भारतीयों की लव स्टोरी है। जिसकी शुरूआत यूरोप से होती है, बाद में कहानी भारत में आती है। इन दोनों की लव स्टोरी किंग्स स्टेशन में ट्रेन से शुरू होती है। इस फिल्म की उपलब्धि के लिए लीसेस्टर स्क्वायर से बढ़िया जगह और कोई नहीं हो सकती, क्योंकि फिल्म के एक सीन में भी लीसेस्टर स्क्वायर दिखाया गया है।

इस सीन में स्क्वायर के दो सिनेमाघरों को दिखाया गया है। शाहरुख खान के किरदार राज को व्यू सिनेमा के सामने और सिमरन को ओडियन लीसेस्टर स्क्वायर से गुजरते हुए दिखाया गया है। इस नए स्टैच्यू को इस सीन को याद करते हुए ओडियन सिनेमा के बाहर छत पर रखा जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: Jaat Box Office Prediction: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा पाएगी ‘जाट’, ‘गुड बैड अग्ली’ को पछाड़ेंगे सनी देओल

बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान भी किया था फिल्म का जिक्र

इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान भी इस फिल्म का जिक्र किया था। यूके में फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। यहां डीडीएलजे पर आधारित एक नया संगीत ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल’ 29 मई 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में शुरू होने वाला है।

इंटरनेशनल सिनेमा की हस्तियों में शामिल होंगे शाहरुख-काजोल

शाहरुख खान और काजोल पिछले 100 वर्षों के दस अन्य फिल्म आइकन के साथ ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में इंटरनेशनल सिनेमा की मशहूर हस्तियों में शामिल होंगे। वो हैरी पॉटर, लॉरेल एंड हार्डी, बग्स बनी, सिंगिन इन द रेन की जीन केली, मैरी पॉपिंस, मिस्टर बीन, पैडिंगटन और डीसी सुपर-हीरोज बैटमैन और वंडर वूमन जैसे प्रतिष्ठित फिल्मी किरदारों के साथ दिखाई देंगे।

यह खबर भी पढ़ें: Jewel Thief: रिलीज हुआ ‘ज्वेल थीफ’ का नया गाना, रोमांस करते नजर आए सैफ अली खान

यशराज फिल्म्स ने जताई खुशी

इस मौके पर हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क विलियम्स ने खुशी जताते हुए कहा, “शाहरुख खान और काजोल को अपने ट्रेल में शामिल करने का अवसर पाकर हम बहुत खुश हैं, वो अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के दिग्गज हैं। हम ट्रेल में पहली ऐसी फिल्म लाने से उत्साहित हैं, जिसमें लीसेस्टर स्क्वायर को वास्तव में एक स्थान के रूप में दिखाया गया है।”

वहीं इस मौके पर यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि हम ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर रोमांचित हैं। यह डीडीएलजे के 30 साल भी पूरे होने का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे सुपरस्टार और फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *