Debinna Bonnerjee: देबिना ने फादर्स डे पर पति गुरमीत के लिए शेयर किया पोस्ट, लिखा- लियाना-दिविशा के बेस्ट पापा

Debinna Bonnerjee: देबिना ने फादर्स डे पर पति गुरमीत के लिए शेयर किया पोस्ट, लिखा- लियाना-दिविशा के बेस्ट पापा


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Sun, 15 Jun 2025 10:45 PM IST

Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary: आज रविवार को फादर्स डे पर देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने गुरमीत के लिए दिल छूने वाला नोट लिखा है।



देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@debinabon


loader



विस्तार


अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने फादर्स डे के अवसर पर रविवार को एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी-गुरमीत की और दोनों बेटियों के साथ वाली वीडियो और फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ही देबिना ने गुरमीत के लिए एक नोट भी लिखा है। उनका कहना है कि एक पिता के रूप में गुरमीत को देखना उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *