निर्देशक सनोज मिश्रा ने उस वक्त खूब हेडलाइंस बटोरी थीं जब उन्होंने वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर एक फिल्म बनाने का वादा किया था। हालांकि, बाद में वो विवादों में फंस गए और जेल चले गए। अब जेल से वापस आ गए हैं, लेकिन फिल्म का क्या हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सनोज की इस फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी के भी होने की खबरें सामने आई थीं। अब दीपक तिजोरी ने अमर उजाला से खास बातचीत में इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं।
Trending Videos
न मैं सनोज मिश्रा से मिला और न उन्हें जानता हूं
हमने जब दीपक तिजोरी से सनोज मिश्रा की फिल्म को लेकर सवाल किया और उनसे पूछा कि क्या सनोज मिश्रा ने उनसे संपर्क किया है। इस पर दीपक तिजोरी ने कहा कि मैं सच में उन्हें जानता नहीं हूं, न ही मुझे याद है कि मैं उनसे कभी मिला हूं। जब किसी ने उनका नाम लिया, तो मैं थोड़ा हैरान रह गया। मुझे नहीं पता क्यों ऐसा हुआ, शायद कोई भ्रम रहा हो। अनुपम खेर साहब का नाम भी लिया गया। क्या कहें अब इस बारे में?
अगर इससे किसी को फायदा मिलता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं
इस बारे में आगे बात करते हुए दीपक तिजोरी ने कहा कि हम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी और मुझे नहीं लगता कि खेर साहब को भी इस बारे में कोई इल्म रहा होगा। लेकिन खैर, ये इंडस्ट्री है, यहां कभी-कभी ऐसा हो जाता है। अगर किसी को इससे कुछ फायदा मिलता है, तो मेरी तरफ से कोई आपत्ति नहीं है। मैं कभी इन सब बातों में पड़ा नहीं हूं।