शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। कहा जा रहा है कि अब दीपिका की शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में भी एंट्री हो चुकी है। अब इस खबर पर नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।
सुहाना की मां का निभाएंगी किरदार?
दावा किया जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी। पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री को लिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान फिल्म में एक किलर की भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी। सुहाना और दीपिका की उम्र में 14 साल का अंतर है, जिस पर नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Deepika Padukone will play Suhana Khan’s mother in SRK’s #KING movie and they two already giving major mother – daughter vibes 🤌 pic.twitter.com/B2qSXefT1y
— Sohom (@AwaaraHoon) April 7, 2025
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Deepika Padukone: शाहरुख खान की ‘किंग’ में हुई दीपिका की एंट्री, जानें किस किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री?
दीपिका को बताया बड़ी बहन
एक नेटिजन ने दीपिका और सुहाना की तस्वीरों का कोलाज बनाकर लिखा, ‘दीपिका पादुकोण शाहरुख की ‘किंग’ मूवी में सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी। वो दोनों पहले से ही मां-बेटी वाली वाइब दे रही हैं।’ इस पर जवाब देते हुए शाहरुख के एक प्रशंसक ने लिखा, “मां बेटी से ज्यादा बहनें हैं, क्योंकि दीपिका उनसे सिर्फ 14-15 साल बड़ी हैं।’ एक और ने पोस्ट किया, ‘दीपिका बड़ी बहन जैसी दिखती हैं।’
Sisters more than mother daughter as deepika is only 14-15 years older
— S H A H ᴾᴬᵀᴴᴬᴬᴺ (@Shah_Srkiann) April 7, 2025
Deepika looks like an elder sister
— Tony メ𝟶 (@AbelX0) April 7, 2025
यह खबर भी पढ़ें: JAAT: ‘जाट’ के दूसरे गाने ने दर्शकों पर चलाया जादू, बेशुमार बरसे व्यूज, यूजर बोले- ‘ये फिल्म इतिहास बनाएगी’
‘किंग’ कब होगी रिलीज?
फिल्म के प्रोडक्शन का काम जोरो पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका अगला शेड्यूल मई में मुंबई में शूट होगा। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस बीच, शाहरुख के प्रशंसक इस बात से बेहद खुश हैं कि सुपरस्टार की लकी चार्म कास्ट में शामिल हो गई हैं।