1 of 5
दीप्ति नवल जन्मदिन विशेष
– फोटो : अमर उजाला
“नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं…” ‘नसीब’ फिल्म के गीत के यह बोल जैसे दीप्ति नवल की लव लाइफ को हूबहू बयां करते हों। अभिनेत्री को जिंदगी में सब कुछ मिला सिवाय एक प्यार के, जिससे बेइंतहा मोहब्बत की उसे ही खुदा ने छीन लिया। आज सत्तर और अस्सी के दशक की अभिनेत्री दीप्ति नवल का 73वां जन्मदिन है। अभिनेत्री को ‘चश्मे बद्दूर’, ‘किसी से ना कहना’, ‘अनकही’ और ‘फिराक’ जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। दीप्ति का जन्म 3 फरवरी 1952 को पंजाब के अमृतसर में हुआ, लेकिन बाद में वह न्यूयॉर्क चली गईं। जब हिंदी सिनेमा की दुनिया में हेमा मालिनी, रेखा, जया प्रदा और पूनम ढिल्लों जैसी अभिनेत्रियों का जलवा था। तब श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई। देखते ही देखते दीप्ति फिल्म निर्माताओं की नजर में बस गईं और उन्होंने एक के बाद एक कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी। अभिनेत्री अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। अपनी निजी जिंदगी में उन्हें काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा। आइए आज हम उनकी निजी जिंदगी और लव लाइफ के बारे में जानते हैं…

2 of 5
दीप्ति नवल
– फोटो : एक्स @FilmHistoryPic
प्यार, शादी और तलाक
श्याम बेनेगल की ‘जुनून’ से डेब्यू करने के बाद दीप्ति ने ‘चश्मे बद्दूर’ की और फिर बस आगे ही बढ़ती चली गईं। अपने फिल्मी सफर के दौरान ही उनकी मुलाकात निर्देशक प्रकाश झा से हुई। दोनों प्यार में पड़ गए। प्यार कुछ यूं परवान चढ़ा की साल 1985 में प्रकाश झा और दीप्ति नवल ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने एक बेटी को गोद लिया। लव मैरिज के बावजूद यह शादी केवल दो साल ही चल सकी, दोनों अलग हो गए और 15 साल बाद ने तलाक ले लिया।

3 of 5
दीप्ति नवल
– फोटो : इंस्टाग्राम @deepti.naval
दूसरे प्यार को निगल गया कैंसर
प्रकाश झा से अलग होने के बाद दीप्ति नवल की जिंदगी में अभिनेता विनोद पंडित की एंट्री होती है। दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘थोड़ा आसमान’ के दौरान हुई थी। विनोद ने इस शो में दीप्ति के पति का किरदार निभाया था। शो में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठ। दीप्ति विनोद के प्यार में पूरी तरह से कुर्बान हो चुकी थीं। शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। इन सब के बीच विनोद पंडित को कैंसर हो गया और वह इस दुनिया को अलविदा कह गएं। विनोद की मौत के बाद दीप्ति बुरी तरह से टूट गईं।

4 of 5
दीप्ति नवल
– फोटो : एक्स @FilmHistoryPic
विनोद की याद में बनाया ट्रस्ट
विनोद की मौत के बाद से दीप्ति ने अपनी जिंदगी अकेले ही गुजारी। वह 73 साल की हो गई हैं और अब वह अभिनय के अलावा पेंटर और फोटोग्राफर भी हैं। दीप्ति के पिता भी एक पेंटर थे और शुरू में वह चाहते थे कि उनकी बेटी भी एक पेंटर बने। शायद अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए दीप्ति ने पेंटिंग करनी भी शुरू कर दी। दीप्ति दिवंगत एक्टर और बॉयफ्रेंड विनोद पंडित के नाम से चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाती हैं। इसकी स्थापना उन्होंने विनोद की याद में की थी। इस ट्रस्ट की मदद से वह लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती हैं। दीप्ति को साल 2023 में फिल्म ‘गोल्डफिश’ में आखिरी बार देखा गया था।

5 of 5
दीप्ति नवल की यादगार फिल्में
– फोटो : अमर उजाला
दीप्ति नवल की यादगार फिल्में
दीप्ति नवल ‘जुनून’, ‘हम पांच’, ‘एक बार फिर’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘साथ साथ’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘कथा, ‘होली’, ‘अनकही’, ‘सौदागर’, ‘जय विक्रांता’, ‘शक्ति: द पावर’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और गोल्डफिश जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।