Site icon bollywoodclick.com

Deva: अमिताभ बच्चन के साथ सुभाष घई बनाने वाले थे ‘देवा’, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का दिलचस्प खुलासा

Deva: अमिताभ बच्चन के साथ सुभाष घई बनाने वाले थे ‘देवा’, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का दिलचस्प खुलासा


1 of 5

शाहिद कपूर, अमिताभ बच्चन, सुभाष घई, सिद्धार्थ रॉय कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम




Trending Videos

2 of 5

सुभाष घई
– फोटो : यूट्यूब

पहले सुभाष घई बनाने वाले थे देवा

दरअसल, ‘देवा’ टाइटल सुभाष घई ने रजिस्टर कराया था और इसे लेकर वह फिल्म बनाने वाले थे। इस बात का खुलासा हाल ही में आगामी फिल्म देवा के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है।  मिड-डे के अनुसार साल 2023 में जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और निर्देशक रोशन एंड्र्यूज अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे तो उन्हें लगा कि ‘देवा’ इस फिल्म के लिए एकदम सही नाम होगा। इसके बाद सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सुभाष घई से संपर्क किया, जिन्होंने खुशी-खुशी 1987 में रजिस्टर किया गया यह नाम उन्हें सौंप दिया। हालांकि, सुभाष घई ने एक शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अमिताभ बच्चन से भी मंजूरी लेनी होगी।

Deva Movie: शाहिद कपूर की ‘देवा’ पर चली सेंसर की कैंची, फिल्म से ‘लिपलॉक’ सीन हटाने की चर्चा


3 of 5

सिद्धार्थ रॉय कपूर
– फोटो : एक्स: @Films_Spicy

एक फोन पर मिल गया टाइटल

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बस एक कॉल में सुभाष जी ने हमें यह नाम देने की सहमति दे दी। साथ ही, अमिताभ बच्चन ने भी हमें आशीर्वाद दिया। ‘देवा’ एक ऐसा नाम जिसे 80 के दशक में सुभाष जी ने अमिताभ बच्चन के साथ भव्य प्रोजेक्ट बनाने के बारे में सोचा था। यह एक विरासत जैसी है जिसकी मशाल उन्होंने हमारे हाथ में दी है। उनका यह आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है।”

 


4 of 5

देवा ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब

ये सितारे भी आएंगे नजर

‘देवा’ शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। इस फिल्म में शाहिद एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, पूजा हेगड़े एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगी। इसके साथ ही इस फिल्म में कुबरा सैत भी हैं।


5 of 5

31 जनवरी को रिलीज होगी देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

रोशन एंड्र्यूज की पहली फिल्म

फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म से भरपूर मनोरंजन की उम्मीद जता रहे हैं। ‘रोशन एंड्र्यूज’ की यह पहली हिंदी फिल्म है। ‘देवा’ मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है, जिसका निर्देशन रोशन ने ही किया था।

संबंधित वीडियो


Exit mobile version