1 of 5
देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई। दर्शकों के बीच पहुंचने से पहले इस फिल्म को मेकर्स ने इस तरह प्रचारित और प्रसारित किया, कि लगा शाहिद कपूर एक बार फिर ‘कबीर सिंह’ वाले अंदाज में पहुंच रहे हैं। शाहिद को चाहने वालों के बीच उत्साह कम न था, लेकिन पहले ही दिन प्रचारित छवि से सारा मुलम्मा हट गया। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में आज चार दिन पूरे कर चुकी है। जानते हैं आज की कमाई कैसी रही…

2 of 5
देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
बॉक्स ऑफिस पर रही धीमी शुरुआत
रोशन एंड्रूस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवा’ ने पहले दिन 5.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। इसके बजट के मुताबिक यह शुरुआत काफी खराब रही। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 6.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन रविवार को 8.30 करोड़ रुपये कमाए। आज इसका पहले सोमवार का रिपोर्टकार्ड भी सामने आ गया है।

3 of 5
देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
फिल्म ‘देवा’ की आज की कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस लिहाज से यह फिल्म पहले सोमवार की परीक्षा में बुरी तरह फेल हुई है। बताते चलें कि फिल्म ‘देवा’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसका नेट कलेक्शन अभी सिर्फ 23.19 करोड़ रुपये ही पहुंचा है।

4 of 5
देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
मलयालम फिल्म का रीमेक है ‘देवा’
फिल्म ‘देवा’ मलयालम सिनेमा की साल 2013 में रिलीज फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक है। इसका निर्देशन भी रोशन एंड्रूस ने किया था। मगर, हिंदी रीमेक में उन्हें निराशा मिली है। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आई हैं। इसके अलावा कुब्रा सैत, पावेल गुलाटी और प्रवेश राणा जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।

5 of 5
देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
‘देवा’ के सामने क्या चुनौती?
फिल्म ‘देवा’ के सामने फिलहाल सिनेमाघरों में लगी अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ चुनौती बनी हुई है। ‘स्काई फोर्स’ की भावुक कर देने वाली कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। आने वाले वक्त में फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी। ऐसे में ‘देवा’ की हालत में अब सुधार होगा, ऐसी संभावना कम ही है।