Deva First Poster Out: ‘देवा’ का पहला पोस्टर हुआ जारी, शाहिद कपूर के पीछे नजर आए अमिताभ बच्चन

Deva First Poster Out: ‘देवा’ का पहला पोस्टर हुआ जारी, शाहिद कपूर के पीछे नजर आए अमिताभ बच्चन



देवा पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म से शाहिद कपूर के लुक वाला पोस्टर जारी किया। साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की। फिल्म के पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है, जिसका इंतजार वह लंबे समय से कर रहे थे। 

Trending Videos

शाहिद का दिखा इंटेंस लुक

सामने आए पोस्टर में शाहिद कपूर का रा और इंटेंस लुक सामने आया है। वह दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। मुंह में सिगरेट दबाए शाहिद किसी राउडी की तरह लग रहे हैं। वहीं, उनके पीछे अमिताभ बच्चन का पोस्टर भी नजर आ रहा है। दीवार पर अमिताभ का पोस्टर इस बात का संकेत है कि शाहिद का किरदार विद्रोही और न्यायप्रिय हो सकता है। 

January Release 2025: नए साल का पहला महीना होगा धांसू, देखने को मिलेगा एक्शन-रोमांस-ड्रामा, देखिए पूरी लिस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

कब होगी रिलीज

पोस्टर के साथ निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की है। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जी स्टूडियोज के सहयोग से रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश केआर बंसल द्वारा निर्मित, देवा ने पहले ही प्रशंसकों और आलोचकों के बीच काफी चर्चा बटोरी है। पोस्टर पर बोल्ड तरीके से प्रदर्शित रिलीज की तारीख की घोषणा इसकी रिलीज को लेकर उत्साह को और बढ़ा देती है। शाहिद के फैंस उनकी आगामी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। 

Kartik Aaryan: साल के पहले दिन बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक, रफ एंड टफ लुक में दिखे अभिनेता

शाहिद कपूर के साथ ये सितारे आएंगे नजर

फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के साथ कई अन्य सितारे भी नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, रोशन एंड्रयूज, अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *