Deva Opening Weekend: करियर में 14 साल पीछे खिसके शाहिद कपूर, ‘मौसम’ से भी कम रहा ‘देवा’ का वीकएंड कलेक्शन

Deva Opening Weekend: करियर में 14 साल पीछे खिसके शाहिद कपूर, ‘मौसम’ से भी कम रहा ‘देवा’ का वीकएंड कलेक्शन



1 of 5

‘देवा’ में शाहिद कपूर
– फोटो : अमर उजाला

छह साल पहले संदीप रेड्डी वंगा का साथ पाकर हिंदी सिनेमा के चोटी के पांच सितारों में दोबारा शामिल हुए अभिनेता शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘देवा’ उनका बहुत कड़ा इम्तिहान बॉक्स ऑफिस पर ले रही है। शाहिद कपूर की कोई फिल्म अगर पहले वीकएंड पर 20 करोड़ रुपये भी न कमा पाए तो फिर फिल्म के औसत कारोबार करने की भी गुंजाइश बहुत कम हो जाती है। ओपनिंग वीकएंड पर शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली 10 फिल्मों में जो फिल्म 10वीं पायदान पर है, वह है 2011 में रिलीज फिल्म ‘मौसम’। इसने पहले वीकएंड पर 20.75 करोड़ रुपये कमाए थे और फिल्म फ्लॉप हो गई थी। और, उनकी नई फिल्म ‘देवा’ ने ओपनिंग वीकएंड पर आखिरी सूचना मिलने तक सिर्फ 7.15 करोड़ रुपये कमाए हैं।

 

Deva Review: गुस्से के ‘कबीर सिंह’ वाले स्थायी भाव में दिखा ‘देवा’, मलयालम क्लासिक की सस्ती मुंबइया रीमेक




Trending Videos

Deva Opening Weekend Collection lacks miles behind in comparison to top 10 films of shahid Kapoor rosshan andr

2 of 5

‘देवा’ में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

मलयालम सिनेमा से आए निर्देशक रोशन एंड्रूज ने अपनी 2013 में रिलीज फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक ‘देवा’ के नाम से बनाया है। हालांकि, फिल्म के क्लाइमेक्स को बदला गया है और कहानी में नए किरदार भी जोड़े गए हैं लेकिन फिल्म का जो असर मलयालम में महसूस हुआ, वैसा असर इसके हिंदी संस्करण में लोग नहीं महसूस कर रहे हैं। नतीजा पहले दिन ही साफ हो गया जब करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से रिलीज हुई फिल्म ‘देवा’ अपनी रिलीज लागत का 10 फीसदी भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमा पाई। किसी फिल्म की ओपनिंग अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसके रिलीज बजट (निर्माण और प्रचार लागत मिलाकर) का 20 फीसदी भी नहीं होती है, तो उसका हिट हो पाना मुश्किल माना जाता है।


Deva Opening Weekend Collection lacks miles behind in comparison to top 10 films of shahid Kapoor rosshan andr

3 of 5

‘देवा’ में शाहिद कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘देवा’ ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार घरेलू टिकट खिड़की पर किया। फिल्म को शनिवार की छुट्टी का फायदा जरूर मिला और रिलीज के दूसरे दिन इसकी कमाई मे करीब 16 फीसदी का उछाल भी देखा गया लेकिन 6.40 करोड़ रुपये की ये कमाई भी इसकी हालत सुधारने के लिए ठीक नहीं है। रविवार को फिल्म की कमाई अंतिम सूचना मिलने तक करीब 7.15 करोड़ रुपये हो पाई है। फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस हिसाब से सिर्फ 19.05 करोड़ रुपये ही हो पाया है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि शाहिद की जिस पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बहुत खींचतान कर टिकट खिड़की पर अपनी लागत वसूल की थी, उसने रिलीज के पहले वीकएंड पर 26.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।


Deva Opening Weekend Collection lacks miles behind in comparison to top 10 films of shahid Kapoor rosshan andr

4 of 5

‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

शाहिद कपूर की अब तक की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर मूवी फिल्म ‘पद्मावत’ मानी जाती है जिसने 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर पहले वीकएंड में ही सेंचुरी मार दी थी और इसका ऑल टाइम कलेक्शन 302.15 करोड़ रुपये रहा था। साल 2018 में रिलीज इस फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट हालांकि शाहिद को कम और इसके लीड पेयर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ज्यादा मिला था। शाहिद की आखिरी सोलो सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज के पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये और पहले वीकएंड पर 70.83 करोड़ रुपये कमाए।


Deva Opening Weekend Collection lacks miles behind in comparison to top 10 films of shahid Kapoor rosshan andr

5 of 5

‘कबीर सिंह’ में शाहिद का लुक
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

शाहिद कपूर की पहले सप्ताहांत की कमाई के अनुसार अब तक की टॉप 10 फिल्में इस प्रकार हैं:

 

फिल्म पहले सप्ताहांत कमाई (करोड़ रुपये में)
पद्मावत (2018)   114
कबीर सिंह (2019)   70
उड़ता पंजाब (2016)   33.80
शानदार (2015)      33.51
आर..राजकुमार (2013)   30.59
हैदर (2014)   26.78
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024)   26.52
बत्ती गुल मीटर चालू (2018)   22.15
फटा पोस्टर निकला हीरो (2013)    21.25
मौसम (2011)    20.75


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *